घर बनाने के लिए सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे 1 लाख 20 हज़ार रूपए, पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी

भारत में मध्यवर्गीय गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास सहायता मुहैया कराई जाती है। केंद्र सरकार की ओर से गरीब परिवारों के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक सरकारी योजना समय-समय पर चलाई जा रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के श्रेणी में आने वाले परिवार, इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गांव में रहने वाले आवास वीहीन परिवार जो इस योजना के लिए एलिजिबल साबित हुए हैं उनका नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट में जारी कर दिया गया है। आवास सूची में नाम आने वाले लाभार्थियों को ही 2024 में आवास सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी तो ऐसे में अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PM Awas Yojana Gramin List 2024

केंद्र सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवासवीहीन परिवारों को अपना खुद का पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ बना बनाया पक्का मकान उपलब्ध करवाती है। ग्रामीण क्षेत्र के वैसे परिवार जो झुग्गी झोपड़ियां में अपना गुजर बसर कर रहे हैं एवं जिनके नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत है एवं जिनका राशन कार्ड बन चुका है।

वैसे सभी परिवारों को अपना खुद का पक्का मकान बनाने के लिए इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार 130000 रुपए की आर्थिक सहायता गरीब परिवारों को देती है ताकि वे भी अपना खुद का मकान बना सके। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र के लाभार्थियों को मिलता है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे तौर पर लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गांव में रहने वाले गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
  • लाभार्थी परिवार को 130000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • लाभार्थी परिवार को पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास सहायता के साथ-साथ पक्का शौचालय बनाने के लिए ₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • पीएम आवास योजना का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।
  • लाभार्थी को मिलने वाला आर्थिक सहायता किस्तों में दिया जाता है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे परिवार जिनका नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत आता है एवं जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान या रहने के लिए स्थाई जमीन नहीं है एवं जिन परिवारों को अभी तक पूर्व में कभी भी आवास योजना का लाभ न मिला हो, वैसे सभी परिवारों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। ‌

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मिलने वाला आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे हैं तो आप पीएम आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर जारी की गई नई ग्रामीण सूची 2024 में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

  • आपको पीएम आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची 2024 का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको अपना राज्य जिला प्रखंड ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करके सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आ जाएगी ।
  • अब यहां आपको आपका अपना गांव का नाम का चयन करके सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट दिख जाएगा।
  • अब इस लिस्ट में आप अपना एवं अपने परिवार के किसी भी अन्य सदस्य का नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस नई लिस्ट में नाम आने वाले लाभार्थी को ही पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल पाएगा।

पीएम आवास योजना ग्रामीण स्टेटस कैसे देखें?

अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपना आवेदन कर चुके हैं तो आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर वहां से अपना आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू वाले सेक्सन में Stakeholders का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मेंन्यू वाले सेक्सन में IAY/ PMAYG Beneficiary वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपको पीएम आवास योजना का पंजीकरण नंबर दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर पीएम आवास योजना आवेदन की स्थिति का स्टेटस दिख जाएगा।
  • इस तरह से आप पीएम आवास योजना ग्रामीण आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram