आयुष्मान भारत योजना का चौथा चरण देश में निरंतर रूप से अपनी कार्य प्रक्रिया को पूरा कर रहा है तथा देश के प्रत्येक राज्य के व्यक्तियों के लिए इस चरण के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। अब आयुष्मान कार्ड बनवा लेने से देश का कोई भी आम व्यक्ति उत्तम इलाज से वंचित नहीं रहेगा।
आयुष्मान कार्ड के उम्मीदवारों के लिए आज हमेशा आर्टिकल में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं क्योंकि हाल ही में आयुष्मान भारत योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी करवा दिया गया है। जी हां अब आवेदक व्यक्तियों का इंतजार खत्म हुआ है तथा वे इस लिस्ट का मुआयना करके अपनी स्थिति का पता लगा सकते हैं।
जिनके लिए अभी तक का आयुष्मान कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है संभवत उनके नाम इस लिस्ट में शामिल जरूर होंगे क्योंकि जारी की गई है लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग-अलग है। सभी आवेदक उम्मीदवार हालिया लिस्ट का विवरण आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें।
Contents
Aayushman Card Beneficiary List
वैसे तो आयुष्मान कार्ड के लिए कई बेनिफिशियरी लिस्ट को आवश्यकता अनुसार जारी करवाया जा रहा है परंतु कुछ दिनों पहले जारी करवाई गई यह लिस्ट बहुत ही विशेष है क्योंकि इस लिस्ट में लाखों आवेदकों के आयुष्मान कार्ड लिस्ट में दर्ज करवाए गए हैं तथा उनके लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया जाना है।
आवेदक उम्मीदवार घर बैठे अपने नाम की स्थिति जान सके तथा घर बैठे इस महत्वपूर्ण चिकित्सा क्षेत्र के कार्ड को प्राप्त कर सकें इसलिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन लिस्ट व्यवस्थित की गई है। अभी तक लिस्ट में नाम चेक करने के साथ ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लाभ
आयुष्मान कार्ड की योजना देश भर में इतनी प्रचलित हो चुकी है कि लगभग सभी लोगों के लिए इस योजना की जानकारी है तथा लाखों व्यक्ति इस कार्ड के जरिए सुविधा भी प्राप्त कर रहे हैं। अगर आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तथा आप इससे होने वाली सुविधाओं से रूबरू होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।-
- आयुष्मान कार्ड से होने वाली सबसे बड़ी सुविधा तो यह है कि इसके अंतर्गत व्यक्ति के लिए 5 लाख तक की मुफ्त दवाई करवाई जाती है।
- आयुष्मान कार्ड होने पर आप देश की किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
- इलाज के दौरान आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा बल्कि आपकी देखरेख तथा उत्तम सुविधाओं के लिए वित्तीय राशि भी दी जाएगी।
- आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के व्यक्तियों की दवाई को फ्री किया गया है।
- मुफ्त दवाई के साथ औषधीय तथा खान-पान और रहने की सुविधा भी फ्री होती है।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट की जानकारी
कई व्यक्तियों के बीच यह समस्या देखने को भी मिल रही है कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत अपना यह कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो किया है परंतु किसी कारणवश उनका नाम जारी करवाई जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं आ रहा है जिसके चलते हुए काफी परेशान है।
ऐसे उम्मीदवारों के लिए परेशान होने की चिंता नहीं है बल्कि वह अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं तथा अपना ऑनलाइन आवेदन फिर से खुलवाकर उसमें सुधार कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस प्रक्रिया से उनका नाम जरूर बेनिफिशियल लिस्ट में शामिल होगा। इसके बाद भी अगर कोई समस्या आती है तो योजना की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट देखने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन ही है क्योंकि इस तरीके से आप अपने घर बैठे एंड्राइड मोबाइल की सहायता से अपनी स्थिति देख सकते हैं तथा अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया आयुष्मान कार्ड की बेनिफिशियरी लिस्ट देखने से संबंधित है।-
- लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले तो योजना का ऑफिशल पोर्टल खोलें।
- ऑफिशल पोर्टल पर लाभार्थी अनुभाग में जाएं और नई जारी करवाई गई लिस्ट पर क्लिक कर दें।
- यह लिस्ट आपको अगले ऑनलाइन पेज पर लेकर जाएगी जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ सकता है।
- मोबाइल नंबर के बाद आपको अपना राज्य, जिला, चिकित्सा क्षेत्र इत्यादि का चयन करना होगा।
- अब कैप्चा कोड दर्ज करना होगा तथा अंत में सबमिट करना होगा।
- आप देख पाएंगे कि आपकी स्क्रीन पर लिस्ट खुल गई है जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।