आयुष्मान भारत योजना का महत्वपूर्ण आयुष्मान कार्ड लगभग सभी के लिए बनवाना लाभदायक हो रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी चिकित्सा सुविधा का 5 लाख तक का लाभ बिल्कुल ही फ्री में उपलब्ध मिल रहा है।
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 से करवाई गई है जब से लेकर अभी तक देश के 30 करोड़ से अधिक व्यक्तियों तक के आयुष्मान कार्ड सफलतापूर्वक बन चुके हैं। इन सालों में इस योजना ने अपनी कार्य प्रक्रिया के दौरान काफी सराहना बटोरी है।
आयुष्मान भारत योजना के सदस्यों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि हर वर्ष की तरह 2024 में भी लाखों की संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। सरकार के आश्वासन के अनुसार आयुष्मान कार्ड धारक लोग प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवा सकते है।
Contents
Ayushman Bharat Card Apply
आयुष्मान बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करने की आवश्यकता होती है उसके बाद ही विभाग के द्वारा ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए जाते हैं। आवेदनकर्ताओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कोई भी शुल्क नहीं लगता है बल्कि यह कार्य फ्री होता है।
योजना की शुरुआती समय में आयुष्मान कार्ड के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश रूप से कैंप लगाए गए हैं जिसमें वहां के स्थाई निवासी लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया है। परंतु अब अधिक सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड कैंप के जरिए नहीं बन पाए हैं अब ऐसे लोग ऑनलाइन आवेदन देकर बहुत ही कम समय में आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। बता दे की ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से 5 मिनट में पूरा किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड के लिए कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है जो निम्न है।-
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
आयुष्मान कार्ड योजना हेतु पात्रता
- व्यक्ति की नागरिकता भारतीय हो।
- उसके पास गरीबी श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए।
- 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
- कोई सरकारी नौकरी या राजनीतिक पद ना हो।
- मासिक आय₹15000 सीमित होनी चाहिए।
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
- आयुष्मान कार्ड देश की प्राइवेट और निजी दोनों अस्पतालों में अपना कार्य करता है।
- इसके जरिए अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज बिना किसी शुल्क के बिल्कुल ही फ्री किया जाता है।
- आयुष्मान कार्ड की कार्य विधि के तहत लोगों के लिए औषधीय तथा पोषण युक्त भोजन भी फ्री में मिलता है।
- आयुष्मान कार्ड होने पर किसी भी बड़ी जांच हो या रिपोर्ट में अलग से कोई फीस नहीं लगती है।
- आयुष्मान कार्ड ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए एक समान सुविधा देने का कार्य करता है।
ऑफलाइन ऐसे बनवाए आयुष्मान कार्ड
जो व्यक्ति ऑनलाइन की वजह ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं उनके लिए अपने नजदीकी लोकसभा केंद्र में जाकर संपर्क करना होगा। लोकसभा केंद्र में आपके लिए आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र भरकर जमा कर देना होगा।
जैसे ही आप आवेदन जमा करेंगे उसके 15 दिन से 1 महीने के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड आपके स्थाई पते पर भिजवा दिया जाएगा। अगर आपके घर पर आयुष्मान कार्ड नहीं आ पाता है तो आप इसे पोस्ट ऑफिस विभाग में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप होम पेज पर आ जायेंगे।
- यहां पर पात्रता चेक करते हुए केवाईसी पर क्लिक करें।
- अब सदस्य का आधार तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपको फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ेगी
- फार्म भर जाए तो लाइव फोटो अपलोड करें।
- अब सबमिट कर दे उसके बाद आयुष्मान कार्ड जारी हो जाएगा।
- ऑनलाइन अप्लाई करने वाले व्यक्ति इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।