Ayushman Card Download New Process: 5 लाख रूपए वाला हेल्थ कार्ड नए तरीके से डाउनलोड करें

ऐसे लोग जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है परंतु अभी तक आयुष्मान कार्ड प्राप्त नहीं किया है उनके लिए आज हम आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की नई तथा बहुत ही सरल प्रक्रिया बताने वाले हैं।

आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए नई प्रक्रिया को शामिल किया है जिसके चलते बहुत ही आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड के आवेदक अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अब लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण कार्ड डाउनलोड करने में बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

बताते चलें कि अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐसे अपने मोबाइल के द्वारा ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके मोबाइल में पीडीएफ के रूप में आसानी से प्राप्त हो जाएगा। इस आर्टिकल की जानकारी की सहायता से आप 5 मिनट में ही आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Ayushman Card Download New Process

वैसे तो सरकारी सुविधाओं के चलते लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के आवेदन करने पर ऑफलाइन ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है परंतु ऐसे क्षेत्र जहां पर आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन नहीं पहुंचा जा सकता है उनके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही विशेष है।

आवेदको के द्वारा ऑनलाइन डाउनलोड किया गया आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड की तरह ही कार्य करेगा तथा इसके चलते अन्य प्रकार की सुविधाए भी मिलेंगी। आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग अधिकांश रूप से होने पर सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई प्रकार की जानकारी आपके लिए मिल जाएगी।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड के लिए सामग्री

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको केवल अपने आयुष्मान कार्ड के पंजीकरण क्रमांक एवं अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। मोबाइल नंबर ऑनलाइन प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाता है तथा इस पर प्राप्त ओटीपी सत्यापित करने के बाद ही आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के फायदे

  • अगर आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो आपके लिए इसे प्राप्त करने हेतु कहीं सरकारी कार्यालयो में नहीं भटकना पड़ेगा।
  • आप इसे घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा भी डाउनलोड कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन डाउनलोड करने पर आपका आयुष्मान कार्ड आपके मोबाइल में भी पीडीएफ के रूप में सुरक्षित रहेगा।
  • ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने पर आपका बायोडाटा ऑनलाइन संरक्षित हो जाएगा तथा आप इसे दोबारा आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ

  • आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों का 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल ही फ्री में किया जाता है।
  • आयुष्मान कार्ड होने पर आप सरकारी अस्पताल से लेकर निजी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • अब आर्थिक वर्ग से कमजोर बीमार व्यक्ति पैसे ना होने की वजह से उत्तम इलाज से वंचित नहीं रह सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत शुरुआती तौर से लेकर अब तक लगभग 30 करोड़ से अधिक लोगों तक के लिए आयुष्मान कार्ड दिया जा चुका है।
  • यह योजना 2018 से संचालित करवाई गई है जिसके तहत 2024 में भी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

  • आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करे।
  • यह वेबसाइट आपके मोबाइल पर आसानी से क्रोम एप्लीकेशन में खुल जाएगी।
  • वेबसाइट खोलने के बाद स्क्रीन पर होम पेज दिया जाएगा जहां पर मेनू में, क्या मैं पात्र हूं, यह ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते हुए अगले ऑनलाइन पेज में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में है तो आपके इस वॉलेट मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट किया जाएगा।
  • इस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करते हुए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी।
  • अब आपके लिए अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचाया जाएगा जहां पर आपका आयुष्मान कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित एस आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड बटन की सहायता से डाउनलोड कर लेना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram