जो व्यक्ति अपने बच्चों का या अपने परिवार के सदस्य के किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं उनके लिए आप कहीं आने की भी आवश्यकता नहीं है बल्कि वह अपने मोबाइल से ही जाने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने हेतु सक्षम होंगे। जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते अब अधिकांश लोगों के द्वारा ऑनलाइन ही आवेदन सबमिट किया जा रहे हैं।
ऐसे अभिभावक जिन्होंने जन्म के दौरान अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र किसी कारणवश अस्पताल से प्राप्त नहीं कर पाया है उन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही लाभकारी हो रही है। आईए अब बिना देरी किए हम आपके लिए जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाते हैं।
Contents
Birth Certificate Apply Online
वैसे तो अलग-अलग सोशल मीडिया के ऑनलाइन पेजों के द्वारा लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की जानकारी से संबोधित किया जा रहा है परंतु ऐसी समस्या देखने को मिल रही है कि वह पूर्ण तरह जानकारी से संतुष्ट नहीं हो पा रही है तथा ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें किसी न किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना ही पड़ रहा है।
हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी समझाई जाए तथा वह एक ही बार में बिल्कुल ही सरल तरीके से अपने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सबमिट कर पाए। ध्यान रहे कि आपको आर्टिकल के पूरे विवरण को बहुत अच्छे तरीके से जानना होगा अन्यथा किसी भी गलती से आपका आवेदन निष्क्रिय भी हो सकता है।
जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
अगर आपके लिए जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी पूर्णतः नहीं है तो आपके लिए बता दें कि यह दस्तावेज बच्चों की बेसिक पहचान के तौर पर कार्य करता है अर्थात जिस प्रकार से वर्तमान समय में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की मान्यता है उसी प्रकार से अब विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र को भी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की श्रेणी में जोड़ दिया गया है।
जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों के जन्म से संबंधित पूरा विवरण दर्ज करवाया जाता है जिसमें जन्म तारीख जन्म स्थान जन्म का समय यह सब चीज़ें उपलब्ध होती है। सरकारी व्यवस्थाओं के अनुरूप अगर बच्चा अस्पताल में जन्म लेता है तो तुरंत ही कार्य प्रक्रिया को पूरा करके उसके उसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है जो अधिकतम 21 दिनों में मिल जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट
ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु अलग से ऑफिशल वेबसाइट को निर्धारित करवाया गया है तथा जो अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं वह अपने मोबाइल या किसी भी ऑनलाइन डिजिटल डिवाइस में इस वेबसाइट को बहुत ही आसानी से सर्च करके ओपन कर सकते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइट में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु अभिभावक एवं बच्चों की बेसिक डिटेल के साथ उसके कुछ मुख्य दस्तावेज एवं अस्पताल से डिस्चार्ज की गई रिपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ती है। ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन पूरा होते ही अधिकतम 21 दिनों में ही जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पूरा हो जाने पर इसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से उम्मीदवारों तक पहुंचाए जाने का कार्य किया जाता है। आवेदन पूरा करने के बाद ऑफलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र को नजदीकी डाक विभाग के द्वारा आपके स्थाई पते तक पहुंचा दिया जाता है।
इसके अलावा अगर किसी कारणवश डाक विभाग के द्वारा आपका जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन नहीं पहुंचाया जा सका है तो आवेदक इसे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर अपनी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी को दर्ज करते हुए ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करना बेहद ही आसान है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले तो ऑनलाइन लॉन्च की गई वेबसाइट पर पहुंचे।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो होम पेज में आपके लिए यूजर लोगों का विकल्प दिखाई देगा सबसे पहले उसे टच करते हुए आगे जाना होगा।
- यह विकल्प आपको अगले ऑनलाइन पेज में पहुंचा देगा जहां आपको पब्लिक साइन अप के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- यहां पर मुख्य जानकारी भरते हुए साइन अप कर ले और प्रक्रिया के आगे की ओर बड़े।
- यह कार्य पूरा हो जाने के बाद आपके लिए महत्वपूर्ण आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसकी सहायता से पुनः लॉगिन करना होगा।
- अब लोगिन करने के बाद डायरेक्ट आपके लिए जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र तक पहुंचाया जाएगा।
- दिए गए आवेदन पत्र में ऑनलाइन पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरते जाना होगा।
- आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और लगने वाला पोर्टल शुल्क जमा करना होगा।
- इतना करने के बाद आप फाइनल सबमिट कर देंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Please confirm the birth certificate