जिला न्यायालय की तरफ से वैसे तो कई कर्मचारियों के पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है परंतु इस बार न्यायालय ने उम्मीदवारों के लिए बहुत ही सुगम तथा शानदार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा आठवीं को पूरा किया है तथा सरकारी नौकरी चाहते हैं उनके लिए जिला न्यायालय में चपरासी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
चपरासी भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जुलाई 2024 को उम्मीदवारों के सामने रखा गया है जिसके तहत जिला या न्यायालय में आवश्यकता अनुसार योग्य उम्मीदवारों को चपरासी पद पर रखा जाएगा। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन की जानी है जिसके तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन निर्धारित पते पर पहुंचाने होंगे।
उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन में जारी सूचना के मुताबिक यह भी बताया गया है कि भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से आरम्भ कर दी गयी है, एवं अंतिम तिथि से पहले जाकर अपना आवेदन सबमिट करें |
Contents
Chaprasi Bharti 2024
चपरासी भर्ती 2024 के अंतर्गत जिला न्यायालय में चपरासियों का सिलेक्शन उनके अनुभव के आधार पर किया जाने वाला है जिसके लिए उन्हें मुख्य रूप से इंटरव्यू का सामना करना होगा। जिला न्यायालय की चपरासी भर्ती में चपरासियों के लिए उत्तम सरकारी वेतन का प्रबंध भी किया जाएगा।
ऐसे उम्मीदवार जो अन्य सरकारी नौकरियों में अधिक प्रतियोगिता होने के कारण सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं या उनके पास योग्यताएं नहीं है तो वह इस चपरासी भर्ती में आवेदन दे सकते हैं जिससे उन्हें सरकारी स्तर पर अच्छा रोजगार मिल सकेगा तथा कम योग्यताओं के आधार पर ही इस भर्ती में उनके लिए अच्छा स्थान भी मिल सकता है।
चपरासी भर्ती चपरासी भर्ती हेतु पात्रता
शैक्षिक योग्यता – इस भर्ती में उम्मीदवार के लिए केवल कक्षा आठवीं की शैक्षिक योग्यता जरूरी है तथा इस योग्यता के आधार पर वह चपरासी भर्ती 2024 में भागीदार बन सकता है।
आयुसीमा- चपरासी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। यह आयुसीमा लगभग सभी उम्मीदवारों के लिए समान रूप से है परंतु आरक्षित श्रेणी के कुछ विशेष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छुट्टी दी जा सकती है।
अनुभव- उम्मीदवार के लिए इंटरव्यू के दौरान यह साबित करना होगा कि उसे चपरासी से संबंधित कार्य प्रक्रिया के बारे में अनुभव है तथा साक्षात्कार में उससे अनुभव संबंधी प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार की स्थानीय भाषा में पकड़ भी होनी चाहिए।
चपरासी भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन के साथ आपके लिए कुछ मुख्य दस्तावेजों को भी संबंधित पते पर भेजना आवश्यक होगा उसके बाद ही आपका आवेदन पूर्ण रूप से सफल किया जाएगा। भर्ती के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज इस प्रकार से है।-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कक्षा आठवीं की अंक सूची
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर इत्यादि।
चपरासी भर्ती में आवेदन शुल्क
चपरासी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से किसी प्रकार की आवेदन शुल्क को नहीं लिया जा रहा है बल्कि सभी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन प्रक्रिया की सुविधा उठा पा रहे हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की बजाय डाक विभाग से अपना आवेदन पत्र भेजने में कुछ शुल्क देना पड़ सकता है।
चपरासी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए सबसे पहले तो जिला न्यायालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर जाकर इस भर्ती के नोटिफिकेशन को सर्च करें।
- नोटिफिकेशन में जाएं तथा मुख्य लिंक की सहायता से भर्ती के आवेदन पत्र को स्क्रीन पर ओपन करें।
- स्क्रीन पर आवेदन पत्र ओपन हो जाने पर इसका एक प्रिंटआउट निकाल ले।
- इस आवेदन पत्र के प्रिंटआउट में मांगी गई पूरी जानकारी को दर्ज करें और अपने दस्तावेजों की फोटोकापी को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र को एक लिफाफे में सुरक्षित करना होगा तथा इस पर नोटिफिकेशन में उपलब्ध निर्धारित पता लिखना होगा।
- अब नजदीकी डाक विभाग में आवेदन पत्र को ले जाए तथा जमा कर दें।
- आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भेजा जाएगा।