सिविल कोर्ट में 10वीं पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे आवेदन करें

सिविल कोर्ट रामगढ़ के द्वारा 6 अगस्त 2024 को ऑनलाइन महत्वपूर्ण सूचना दी गई है जिसमें यहां के लिए महत्वपूर्ण भर्ती का जिक्र किया गया है। सिविल कोर्ट भर्ती के अंतर्गत आदेश पाल तथा चालक के पदों हेतु आवश्यकता जताई गई है जिसमें योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाने वाला है।

ऐसी उम्मीदवार जो यहां की भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे उनके लिए बहुत ही शानदार अवसर मिला है तथा वे अपनी योग्यताओं के बलबूते इस भर्ती में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। यह भर्ती महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है।

सिविल कोर्ट की इस भर्ती में आदेश पाल के लिए दो पद तथा चालक के लिए केवल एक पद ही रिक्त किया गया है तथा इसी रिक्ति के अनुसार इस भर्ती को पूरा करवाया जाएगा। उम्मीदवारों की आवश्यकता के चलते हम भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी एक साथ लेख के माध्यम से लाए हैं।

Civil Court Vacancy

सिविल कोर्ट भर्ती 2024 जारी करवाई गई तत्कालीन भर्ती है जो पदों की आवश्यकता पड़ने पर आयोजित करवाई गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद आवेदन भी शुरू करवाए गए हैं जो सभी उम्मीदवारों को ऑफलाइन जमा करने की आवश्यकता है।

सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 1 महीने के लिए चालू की गई है जिसके तहत 6 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक ही न्यायालय में उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर पाएंगे। बता दे की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के चलते उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑनलाइन ही डाउनलोड करने होंगे।

सिविल कोर्ट भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता

ऐसे उम्मीदवार जो सिविल कोर्ट भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने की इच्छा जता रहे हैं उनके लिए किसी भी बोर्ड मान्यता के द्वारा कक्षा दसवीं की सफल अंक सूची प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसी कक्षा के आधार पर इस भर्ती में आवेदन सफल हो सकेगा।

जो उम्मीदवार आदेश पाल के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए केवल दसवीं कक्षा की आवश्यकता है परंतु ऐसे उम्मीदवार जो चालक पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उनके लिए इस योग्यता के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी बहुत ही जरूरी है।

सिविल कोर्ट भर्ती के लिए आयु सीमा

सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा पर भी ध्यान देना चाहिए जो कि उनके आवेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बता दें की इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 6 सितंबर 2024 के आधार पर करवाई जाने वाली है।

इस महत्वपूर्ण गणना के आधार पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है तथा अधिकतम आयु सीमा को 35 वर्ष तक रखा गया है। जो महिला उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करेंगी उनके लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान भी किया गया है।

सिविल कोर्ट भर्ती में चयन प्रक्रिया

सिविल कोर्ट भर्ती के अंतर्गत आदेश पाल तथा चालक के पदों के लिए चयन प्रक्रिया भिन्न-भिन्न तरीके से करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार चालक पद पर आवेदन करते हैं उनके लिए चयन प्रक्रिया स्क्रीनिंग टेस्ट पर आधारित होगी इसके अलावा आदेश पाल के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ इंटरव्यू भी देना होगा।

जो उम्मीदवार इस महत्वपूर्ण टेस्ट को पूरा कर लेते हैं उनके लिए मेडिकल चेकअप के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ पाए जाने पर उनके दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही पद ग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी।

सिविल कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर लिया है तो उसमें सबसे पहले निर्देशित जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े।
  • जो जानकारी मांगी जा रही है उसको नीली स्याही के द्वारा एक-एक करके भर ते जाना होगा।
  • आवेदन पत्र भर जाता है तो अब अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाए तथा इसे आवेदन पत्र के साथ जोड़ दें।
  • ध्यान रहे अपने दस्तावेजों की फोटोकापी पर हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करने होंगे।
  • इसके बाद अपने आवेदन पत्र को तथा इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को न्यायालय में जमा कर दें।
  • आपके आवेदन का सत्यापन किए जाने के बाद इसे सफल कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram