वित्त मंत्रालय के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के बारे में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है जिसके साथ अब एक और लेटेस्ट अपडेट कर्मचारियों के लिए दी गई है। इस अपडेट में बताया गया है कि उनके महंगाई भत्ते के साथ प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया जाना है।
वे कर्मचारी जो उच्च स्तर पर शिक्षित है तथा उच्च कोटि की योग्यता रखते हैं उन सभी के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी यह इजाफा किया जाने वाला है। इस इजाफे के चलते उनके लिए प्रोत्साहन राशि में बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव किया जाने वाला है जिसकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे।
Contents
DA Hike News
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की चर्चा मुख्य रूप से जुलाई महीने से सामने आई है जिसके चलते कर्मचारियों के मन में बेहद खुशी है तथा उन्हें यह आशा है कि इस वर्ष उनके वेतन में सातवें वेतन आयोग के तहत इजाफा किया जाएगा तथा वे बढ़ोतरी के आधार पर वेतन प्राप्त कर पाएंगे।
केंद्रीय स्तर के कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय के द्वारा महंगाई भत्ते तथा प्रोत्साहन राशि को बढ़ाए जाने के लिए इसलिए निर्णय लिए जा रहे हैं ताकि वे अपने कार्य में अधिक प्रोत्साहन प्राप्त कर सके तथा अच्छे से अच्छे स्तर पर कार्य सेवा दे सके।
वर्तमान में कितनी मिलती है धनराशि
अगर आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दें कि वित्त मंत्रालय के द्वारा वर्तमान में ऊंची रैंक के कर्मचारियों के लिए तथा उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में₹30000 दिए जाते हैं जिसके लिए कुछ वर्ष पहले ही बढ़ोतरी की गई थी।
कुछ वर्षों पहले ऐसे कर्मचारियों के लिए केवल ₹10000 की प्रोत्साहन राशि ही दी जाती थी जिसमें मुख्य निर्णय के चलते बढ़ोतरी कर दी गई थी। अब एक बार फिर इस राशि में बढ़ोतरी की स्थिति बन रही है जिसके तहत इस वर्ष प्रोत्साहन राशि ₹5000 तक बढ़ाई जा सकती है तथा योग्य कर्मचारियों के लिए 35000 तक की राशि मिल सकेगी।
कितना बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता
अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए महंगाई भत्ते को बड़ाए जाने की खबरें जरूर मिल रही होगी जिसके अंतर्गत यह बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 4% तक बढ़ाया जाने वाला है जो बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है।
वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 50% महंगाई भत्ता मिल रहा है जो बढ़ोतरी के आधार पर 54% प्रतिशत तक किया जाने वाला है अर्थात अब उम्मीदवारों के लिए इसी बढ़ोतरी के महंगाई भत्ते के आधार पर वेतनमान मिल सकेगा। यह महंगाई भत्ता बढ़ाने पर कर्मचारियों की सैलरी 4% तक बढ़ जाएगी।
बढ़ोतरी के निर्णय पर कब तक की जाएगी पुष्टि
वित्त मंत्रालय के द्वारा महंगाई भत्ता तथा प्रोत्साहन राशि को बड़ाए जाने के लिए निरंतर ही कई प्रकार की चर्चाएं सामने आ रही है परंतु अभी तक इसके लिए पुष्टिकृत निर्णय नहीं लिया जा सका है। कर्मचारी एस बढ़ोतरी के निर्णय की राह बड़ी ही बेसब्री से देख रहे हैं तथा यह जानना चाहते हैं कि कब तक निर्णय लिया जाएगा।
बताते चलें कि महंगाई भत्ता तथा प्रोत्साहन राशि को बढ़ाए जाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय रक्षाबंधन के पहले तक लिया जा सकता है। यह संभावित समय बढ़ोतरी के निर्णय के लिए बिल्कुल ही सटीक है क्योंकि वित्त मंत्रालय के द्वारा भी इसी प्रकार की चर्चाए सामने आ रही है।