सिलाई मशीन की स्कीम अब बहुत ही प्रचलित हो चुकी है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत निरंतर ही महिलाएं तथा पुरुष जुड़ने जा रहे हैं। फ्री सिलाई मशीन योजना में जुड़ने के साथ इस क्षेत्र में रोजगार में भी विकास अधिक हो रहा है।
देश की लाखों महिलाएं तथा पुरुष सिलाई मशीन योजना का लाभ प्राप्त भी कर चुके हैं क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा दरजी वर्ग के सभी आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों के लिए यह कार्य लगातार पूरा किया जा रहा है तथा उन्हें उनके पारंपरिक काम से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत फ्री सिलाई मशीन वितरण करवाए जाने से यह होगा कि जो व्यक्ति अपने पारंपरिक कार्य को छोड़कर अन्य स्थानों पर दूसरों की मजदूरी या कोई अन्य काम करते हैं उनके लिए अब रोजगार ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वे स्वयं के कार्य को एक नई पहचान दे सकेंगे।
Contents
Silai Machine Yojana Registration
सिलाई मशीन योजना की विभिन्न प्रकार की जानकारियां सोशल मीडिया पर कई पेजों के द्वारा फैलाई जा रही है जिसका मकसद केवल यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम के बारे में जान सके तथा अपनी पात्रता के आधार पर अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठा सके।
सरकार की सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत यूं तो 18 से अधिक वर्गों के लिए उनके कार्य से संबंधित उपकरण दिए जाते हैं परंतु सभी वर्गों में दरजी वर्ग के लिए विशेष रूप से लाभ दिया जा रहा है क्योंकि इसमें पुरुष तो लाभ प्राप्त करते हैं साथ में महिलाओं के लिए भी आगे बढ़ने का मौका मिला है।
सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
- उम्मीदवार महिला या पुरुष भारत का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही निम्न वर्ग की हो।
- ऐसे उम्मीदवार जिनका पुराना कार्य सिलाई मशीन का ही हो परंतु वे अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से सिलाई मशीन नहीं खरीद पा रहे हैं उनके लिए इस योजना में महत्वता दी जा रही है।
- सिलाई मशीन के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता अनिवार्य रूप से पड़ती है जिससे यह सुरक्षित हो पता है कि उम्मीदवार निम्न श्रेणी का ही है।
- आवेदन करने वाली उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ऊपर तथा 60 वर्ष से नीचे की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को सिलाई मशीन चलाना आता हो तथा वह अनिवार्य रूप से दरजी वर्ग का ही होना चाहिए।
सिलाई मशीन योजना आवेदन के बाद प्रशिक्षण
सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत अगर आपका आवेदन पूर्ण रूप से वेरीफाई किया जाता है तथा आपके इस योजना में लाभ दिया जाने वाला है तो इससे पहले सभी उम्मीदवारों को आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होना आवश्यक होगा। योजना के तहत अधिकतम 10 दोनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार की पूरी इंक्वारी की जाएगी।
सिलाई मशीन योजना की जानकारी
सिलाई मशीन योजना का प्रशिक्षण पूरा होते ही आपके लिए एक विशेष सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे मान्य किया जाएगा कि आपने सिलाई मशीन योजना से सिलाई मशीन प्राप्त की है तथा आप अपने पारंपरिक कार्य को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। यह सर्टिफिकेट आपको प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन द्वारा मोड में प्राप्त हो सकता है।
सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है क्योंकि सभी लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं तथा निश्चित दिनों के अंतर्गत सिलाई मशीन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन हेतु नीचे मुख्य चरणों पर ध्यान दें।-
- सबसे पहले तो इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट को खोलें।
- होम पेज तक पहुंचाने के लिए आपको अपनी महत्वपूर्ण आईडी और सिक्योरिटी पिन की सहायता से लॉगिन करना होता है।
- लॉगिन करने के बाद होम पेज में जाए तथा न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुने।
- अब आपको कुछ मुख्य जानकारी करते हुए आवेदन पत्र तक पहुंचना होगा।
- आवेदन पत्र में पूरी डिटेल को भरे तथा अपने स्थाई पते की जानकारी को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें तथा दिए गए मुख्य ऑप्शन में दरजी वर्ग को सेलेक्ट करें।
- अब आपके लिए बिना देरी किए सबमिट का बटन ढूंढना होगा तथा उसको दबाकर आगे बढ़ना होगा।
- सबमिट होते ही आपका आवेदन सफल कर दिया जाएगा।