ऐसे व्यक्ति जिनके घरों में पीएम उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन का उपयोग किया जा रहा है उन सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इस आर्टिकल में हम इसी संबंध में उनके लिए बहुत ही जरूरी सूचना बताने वाले हैं।
सरकार ने हाल ही में पीएम उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों के लिए नया नियम जारी किया है। लागू किए गए इस नए नियम के अनुसार सभी लाभार्थियों के लिए अपने गैस कनेक्शन को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना अनिवार्य होगा।
जी हां आपने सही सुना अब प्रत्येक कनेक्शन धारकों के लिए आधार कार्ड लिंक करवाना पड़ेगा अन्यथा उनके लिए मिलने वाली सब्सिडी को रोक दिया जाएगा। ऐसे सभी व्यक्ति समय रहे थे अपने इस कार्य को पूरा करना एवं निरंतर रूप से लाभ प्राप्त करते रहे।
Contents
Gas Cylinder New Rules
उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर में आधार कार्ड जोड़ने के लिए ई केवाईसी करवाने की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से बहुत ही सरल तरीके से पूरा करवा सकते हैं। ई केवाईसी होने पर आपका आधार कार्ड गैस कनेक्शन से लिंक कर दिया जाएगा।
जो कनेक्शन धारक एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं वह अपनी गैस कनेक्शन की केवाईसी को घर बैठे ही मोबाइल से ही पूरा कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें केवल अपने आधार कार्ड नंबर और गैस कनेक्शन के उपभोक्ता नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके अलावा जिन लोगों के लिए मोबाइल से केवाईसी करने की जानकारी नहीं है वह अपने नजदीकी गैस एजेंसी के माध्यम से केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं। गैस एजेंसी पर बिल्कुल ही फ्री में उपभोक्ताओं की केवाईसी कर दी जाएगी।
गैस सिलेंडर के लिए आवश्यक है केवायसी
- गैस कनेक्शन में आधार कार्ड लिंक हो जाने से लाभार्थी की पूर्ण पात्रता सिद्ध हो सकेगी।
- इसके अलावा उन्हें उज्ज्वला योजना की सभी प्रकार की अग्रिम सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
- आधार कार्ड की केवाईसी हो जाने पर महिलाओं को सिलेंडर भरवाने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
- जिस भी कनेक्शन धारक की केवाईसी नहीं होती है उसके लिए सब्सिडी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
- केवाईसी ना पाए जाने पर गैस एजेंसी से सिलेंडर भरवाने में भी कई दिक्कते सामने आ सकते हैं।
केवायसी करवाने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
जो लोग गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा रहे हैं तथा उसमें अपना आधार कार्ड लिंक कर रहे हैं उनके लिए बिना किसी व्यवधान के सब्सिडी राशि का लाभ मिलने वाला है। ऐसे लोगों के लिए सब्सिडी के रूप में 350 से ₹400 तक दिए जाएंगे।
गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सिलेंडर करवाते समय इसे बुक करवाने की आवश्यकता अनिवार्य रूप से पड़ेगी अन्यथा उनके लिए सब्सिडी हेतु मंजूरी नहीं दी जाएगी। सिलेंडर करवाने के अधिकतम 24 घंटे में ही सब्सिडी राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पीएम उज्ज्वला योजना की विशेषताएं
- महिलाओं के लिए बिना किसी लागत के बिल्कुल ही फ्री में गैस कनेक्शन का लाभ वितरित किया गया है।
- सरकार के द्वारा देश की 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के लिए तक उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया है।
- जो महिला धुएं में खाना बनाने के लिए संघर्ष करती थी वे अब बिना किसी परेशानी के गैस सिलेंडर से खाना बना पा रही है।
- उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बाजार मूल्य से सस्ते दामों में भरे जाते हैं जिसके चलते रिटर्न राशि सब्सिडी के रूप में उनके खाते में आती है।
- उज्ज्वला योजना का कदम महिलाओं की सहायता के लिए सबसे बेहतर तथा सराहनीय है।
गैस सिलेंडर केवाईसी कैसे करें?
- सबसे पहले तो मोबाइल में वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा।
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज में चेक केवाईसी वाले महत्वपूर्ण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट निकलवा ले।
- फॉर्म में पूरी डिटेल भरनी होगी और इसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी।
- अब फॉर्म को गैस एजेंसी में जमा करवा दें।
- इस प्रक्रिया से केवाईसी को पूरा किया जा सकता है।