ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले वह व्यक्ति जिन्होंने कक्षा दसवीं को पास किया है उनके लिए एक नई भर्ती निकल कर सामने आ रही है। ऐसे लोगों के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त देने के लिए ग्रामीण चौकीदार भर्ती 2024 की आधिकारिक सूचना जारी की जा चुकी है।
ग्रामीण चौकीदार भर्ती के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार के पदों पर स्थाई निवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन देने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह अपनी सामान्य योग्यताओं के आधार पर इस भर्ती में चयनित हो सकते हैं।
चौकीदार की इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही स्थान दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं का कोई रोल नहीं है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की सूचना के अंतर्गत आवेदन करने की सोच रहे हैं उनके लिए सबसे पहले हमारे साथ आर्टिकल की पूरी डिटेल को जान लेना चाहिए।
Contents
Gramin Chowkidar Vacancy
ग्रामीण चौकीदार भर्ती के लिए 315 पदों को रिक्त किया गया है तथा यह पद अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर चौकीदार की आवश्यकता है वहां पर आवंटित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार जिस भी क्षेत्र से आवेदन करता है उसे उसी ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत किया जाएगा।
चौकीदार भर्ती ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण भर्तियों में से एक है क्योंकि इस भर्ती में सामान्य योग्यताओं के चलते ग्रामीण क्षेत्र के वह व्यक्ति जो अन्य किसी सरकारी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए इस भर्ती में चयनित होने के काफी अवसर दिख रहे हैं।
ग्रामीण चौकीदार भर्ती की जानकारी
ग्रामीण चौकीदार भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी किए जाने के बाद आवेदन को भी शुरू करवा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के योग्य उम्मीदवारों के लिए अपने आवेदन पत्र अधिसूचना में उपलब्ध करवाए गए निश्चित पते पर ऑफलाइन माध्यम से भिजवाने होंगे।
इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को 13 अगस्त 2024 तक सीमित किया गया है अर्थात उम्मीदवार कल शाम 5:00 बजे तक ही अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए बाकी समय में अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा।
ग्रामीण चौकीदार भर्ती के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता – ग्रामीण चौकीदार भर्ती के अंतर्गत अगर हम उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में उनके लिए कक्षा दसवीं के आधार पर लिया जा रहा है अर्थात उन्हें किसी बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा दसवीं में सफल होना आवश्यक है।
आयुसीमा– ग्रामीण चौकीदार की भर्ती में आयु सीमा को न्यूनतम रूप से 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक ही सीमित किया गया है तथा जो ग्रामीण क्षेत्र में इस भर्ती में आवेदन करते हैं उन्हें इस आयु सीमा में पात्र होना बेहद आवश्यक है।
ग्रामीण चौकीदार भर्ती में आवेदन शुल्क
ग्रामीण चौकीदार भर्ती की ऑफलाइन आवेदन में शुल्क को भी लागू किया गया है जिसके अंर्तगत उम्मीदवारों को आवेदन भिजवाने के साथ बैंक ड्राफ्ट डाउन की सहायता से निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। यह आवेदनशुल्क के श्रेणी बार अलग-अलग रखा गया है।
जो उम्मीदवार सामान्य श्रेणियां पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200 जमा करने होंगे इसके अलावा आरक्षित श्रेणियां के उम्मीदवार के लिए केवल ₹100 की आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता होगी।
ग्रामीण चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- ग्रामीण चौकीदार भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशल वेबसाइट पर आपके लिए आधिकारिक अधिसूचना में जाना होगा।
- यहां पर आपके लिए विभिन्न जानकारी के साथ आवेदन की लिंक को भी उपलब्ध करवाया गया है।
- इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाले।
- अब इस प्रिंटआउट में पूरी जानकारी भरे तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जोड़ें।
- इसे लिफाफे में सुरक्षित करके निर्धारित पते पर जमा कर दें।
- आवेदन जमा करने के साथ आवेदन शुल्क को भर देना होगा तथा आपका आवेदन सफल किया जाएगा।