पोस्ट ऑफिस के द्वारा मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए जीडीएस की भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए अब आगे की कार्य प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए आवेदन होने के पश्चात रिजल्ट के रूप में जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त 2024 को जारी कर दी गई है।
19 अगस्त को जारी करवाई गई पहली मेरिट लिस्ट में जीडीएस के पदों के लिए उत्कृष्ट उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। जिन उम्मीदवारों के नाम पहली मेरिट लिस्ट में आ चुके हैं बेहद ही खुश हैं परंतु इसी बीच लिस्ट से वंचित अभ्यर्थियों के बीच चिंताएं देखने को मिल रही है।
जिन अभ्यर्थियों का नाम आवेदन के बाद भी पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका है अब वे चाहते हैं कि उनके लिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा जल्द ही दूसरी मेरिट लिस्ट अपलोड करवा दी जाए ताकि वह उसमें अपना नाम चेक करके संतुष्टि प्राप्त कर सके।
Contents
Gramin Dak Sevak 2nd Merit List
पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा मेरिट लिस्ट राज्यवार अलग-अलग तिथियां के मध्य जारी करवाई जा रही है अर्थात अभी तक लगभग सभी राज्यों में पहली मेरिट लिस्ट जारी करवाई जा चुकी है परंतु अभी भी कुछ गिने-चुने राज्य बाकी रह गए हैं जहां पर एक दो दिन में इसे अपलोड करवा दिया जाएगा।
पहली मेरिट लिस्ट का कार्य पूरा हो जाने के बाद अब पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए भी तैयारी शुरू की जाने लगी है जिसके चलते हैं किसी भी समय दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए तिथि घोषित हो सकती है।
दूसरी मेरिट लिस्ट की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए इसके अलावा अगर विभाग के द्वारा कोई इससे संबंधित सूचना डाली जाती है तो हम भी आपके लिए तुरंत लेटेस्ट अपडेट देते जाएंगे।
इंडिया पोस्ट जीडीएस कट ऑफ
- ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य श्रेणी से आते हैं उनके लिए कट ऑफ 90 से 97 अंकों तक का हो सकता है।
- ओबीसी या पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के लिए 90 से 95 तक का कट ऑफ दूसरी लिस्ट में लागू हो सकता है।
- अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 85 से 90 अंको में सफलता मिल सकती है।
- अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 80 से 85 अंकों तक का इजाफा किया जा सकता है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट की जानकारी
जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट के लिए पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा अभी कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं किया गया है परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पर विभिन्न आलोचनाएं दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि अधिकतर राज्यों में जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट को सितंबर माह के पहले सप्ताह यानी 1 तारीख से लेकर 6 या 7 तारीख तक लिस्ट को अपलोड करवा दिया जाएगा। हालांकि पोस्ट ऑफिस के द्वारा जल्द ही निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा।-
- मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए विभाग की वेबसाइट को डिवाइस में खोलना होगा।
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज में जाएं जहां पर सामने ही दूसरी मेरिट लिस्ट की लिंक मिल जाएगी।
- इस मेरिट लिस्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा और अगली विंडो पर जाना होगा।
- इसमें सबसे पहले तो अपने राज्य का चयन करना होगा उसके बाद अन्य जानकारी पूरी करनी होगी।
- स्क्रीन पर अपने राज्य की मेरिट की लिस्ट पर क्लिक कर दें और इसे डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और सर्च वार में जाएं।
- सर्च बार में आवेदन क्रमांक दर्ज करना होगा।
- अगर आपका नाम लिस्ट में होता है तो इसकी मदद से स्थिति ऊपर सामने प्रदर्शित हो जाएगी।