सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख 20 हज़ार रूपए, लाड़ली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी

लाडली बहना आवास योजना एमपी सरकार के द्वारा आरंभ की गई एक बेहद कल्याणकारी योजना है। इस योजना का लक्ष्य मध्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को खुद का पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है। इस प्रकार से यह राशि जिन महिलाओं को मिलती है वे इसका उपयोग अपना पक्का घर बनाने के लिए कर सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहला कदम यह है कि आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जितनी भी महिलाएं अपना आवेदन जमा करती हैं इन्हें योजना के अंतर्गत सरकार वित्तीय मदद प्रदान करती है। तो यह योजना मध्य प्रदेश की आर्थिक निर्बल बहनों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है।

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आपके पास अपना खुद का रहने का घर नहीं है तो आप कैसे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना की पूरी डिटेल जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आवेदन दे सकते हैं। इस प्रकार से फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने में भी कठिनाई नहीं होगी।

Ladli Behna Awas Yojana 2024

लाडली बहना आवास योजना को एमपी सरकार ने शुरू किया है और इस योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को घर बनाने के लिए मदद की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि योजना के अंतर्गत सरकार ने अपना यह मकसद बनाया है कि गरीब बहनों को 1 लाख 30 हजार की राशि दी जाएगी। इस तरह से यह धनराशि 3 किस्तों में लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेज दी जाती है। सरकार की तरफ से मिलने वाली वित्तीय मदद के माध्यम से गरीब परिवार सक्षम हो पाएंगे अपना खुद का पक्का घर बनाने में।

इसके अलावा आपको हम यह भी बताते चलें कि योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि ज्यादा से ज्यादा बहनों को लाभ दिया जाए। इसके लिए सरकार तकरीबन 4 लाख 75 हजार से भी अधिक गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। तो एमपी की गरीब वर्ग की महिलाओं को अब बेघर नहीं रहना होगा। मध्य प्रदेश सरकार से धनराशि प्राप्त करके बहनें अब अपना पक्का मकान बना पाएंगी।

लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता

लाडली बहना आवास योजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक पात्रता भी निर्धारित की है। इसके लिए जरूरी है कि महिला राज्य की स्थाई निवासी होने साथ साथ 21 साल से लेकर 60 साल की आयु तक होनी चाहिए। महिला के परिवार में कोई भी मेंबर इनकम टैक्स ना देता हो और ना ही सरकारी नौकरी करता हो। ‌

आवेदन देने वाली महिला के परिवार की सालाना इनकम ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला के पास घर बनाने के लिए जगह होनी चाहिए। तो जिन महिलाओं में यह सारी योग्यताएं होगी केवल वही योजना का लाभ लेने के लिए हकदार होंगी।

लाडली बहना आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना आवास योजना से फायदा उठाने के लिए आपको आवेदन देना होता है। बताते चलें कि आवेदन देने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी, आपका निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, एक मोबाइल नंबर और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए। इसलिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि आवेदन देने के लिए पर्याप्त दस्तावेज आपके पास मौजूद हैं अथवा नहीं।

लाडली बहना आवास योजना के लिए फॉर्म कैसे भरें?

लाडली बहना आवास योजना हेतु अगर आपको फॉर्म भरना है तो इसके लिए हम निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बता रहे हैं आपको इसका सही से पालन करना है। तो इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को एक के बाद एक दोहराना है –

  • लाडली बहना योजना के तहत पक्के घर की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चले जाना है।
  • यहां पर आपको ग्राम पंचायत सचिव से इस योजना का आवेदन फार्म ले लेना है।
  • फिर आपको इस फॉर्म को ठीक तरह से भर देना है और जो भी आपसे जानकारी दर्ज करने के लिए कहा गया है इसे आपको बिल्कुल सटीक लिखना है।
  • इन सारे चरणों के बाद फिर आपको अपने आवेदन फार्म में सभी मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अटैच कर देना है।
  • अब इस संपूर्ण फॉर्म को लेकर आपको एक बार फिर से अपनी ग्राम पंचायत चले जाना है और वहां इसे संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है। ‌
  • जब आप अपना आवेदन फार्म जमा करेंगे तो तब आपको ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा इसकी रसीद दी जाएगी जिसे आपको संभाल के रखना है।
  • अब आपके फॉर्म को जनपद पंचायत भेज दिया जाएगा और वहां के अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन पत्र को वेरीफाई किया जाएगा।
  • इसके पश्चात फिर आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा क्योंकि इस योजना के अंतर्गत केवल जनपद पंचायत स्तर के जो अधिकारी हैं इनके माध्यम से ही आपका रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Chat on Telegram