सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे पहली क़िस्त के 25000 रूपए, लाड़ली बहना आवास योजना की क़िस्त तिथि जारी

लाडली बहना योजना के अंतर्गत घोषित करवाई गई लाडली बहना आवास योजना के लिए मध्य प्रदेश राज्य की लाखों महिलाओं ने आवेदन किए हैं जो अब यह जानना चाहती है कि राज्य सरकार के द्वारा कब तक आवास योजना की सुविधा को राज्य में संचालित किया जाएगा।

बताते चलें की लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन दो चरणों के अंतर्गत करवाए गए हैं जिसके चलते राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए यह आश्वासन दिया था की मध्य प्रदेश राज्य की बेघर महिलाओं के लिए 2024 में ही मकान बनवाए जाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के इस आश्वासन के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की पुष्टिकृत सूचना सामने नहीं आई है और ना हीं यह बताया गया है कि आवास योजना के लिए कब तक सहायता राशि की किस्तों को जारी किया जाएगा। महिलाए इस बात को लेकर काफी परेशान है कि लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त कब तक आएगी।

Ladli Behna Awas Yojana First Kist

लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए पक्के मकान के निर्माण हेतु जो पैसा उपलब्ध करवाया जाने वाला है वह चार किस्तों में महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा ताकि ऐसी महिलाएं क्रमवार रूप से अपने मकान का कार्य पूरा करवा सके।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना की कार्य विधि शुरू करने के लिए बजट तैयार करवाए जाने की प्रक्रिया चल रही है तथा यह कार्य सुनिश्चित हो जाने के बाद ही लाडली बहना आवास योजना की प्रथम किस्त को महिलाओं के लिए आवंटित किया जाएगा।

लाड़ली बहना आवास योजना क़िस्त की जानकारी

लाडली बहना आवास योजना के लिए जिन महिलाओं ने अपने आवेदन दिए हैं उनके लिए यह जानना भी बेहद आवश्यक है कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा पहली किस्त के रूप में महिलाओं के लिए कितना पैसा दिया जाएगा ताकि इस जानकारी के अनुरूप अपने मकान का कार्य शुरू करवा सके।

बताते चलें कि लाडली बहना योजना की चार किस्तों के अंतर्गत पहली किस्त में₹25000 की राशि हस्तांतरित की जाएगी। महिलाए इस 25000 की राशि से अपने मकान के शुरुआती कार्य को पूरा करवा सकेंगे तथा इस राशि का प्रयोग हो जाने पर कुछ ही दिनों में उनके लिए अगली किस्त हेतु निर्णय लिया जाएगा।

आवेदक महिलाएं देखें बेनिफिशियरी लिस्ट

ऐसी महिलाओं ने जिन्होंने पक्के मकान की उम्मीद से लाडली बहन आवास योजना में आवेदन किए हैं उनके लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा बेनिफिशियरी लिस्ट भी जारी करवाई गई है। इस बेनेफिशियल लिस्ट में जन्म महिलाओं के लिए सिलेक्ट किया गया है उन सभी के नाम दिए गए हैं।

महिलाएं अगर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेती है तो उनके लिए यह संतुष्टि हो जाएगी की उन्हें आगामी समय में आवास योजना का लाभ मिलेगा। जिस आवेदक महिला का इस लिस्ट में नाम नहीं होता है उसके आवेदन निष्क्रिय कर दिए गए हैं तथा उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

लाड़ली बहना आवास योजना क़िस्त के लिए पात्रता

  • लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त के लाभ के लिए मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए ही चुना जाएगा।
  • ऐसी महिलाएं जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और महिलाओं के लिए इस योजना से लाभार्थी किया जाएगा।
  • जिन महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की वित्तीय राशि का लाभ निरंतर प्राप्त हो रहा है और महिलाओं के लिए ही आवास योजना की पहली किस्त मिल पाएगी।
  • अगर महिला का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं होता है तो उनके लिए यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।

लाडली बहना आवास योजना क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा तथा अगले पेज पर जाना होगा।
  • मेनू में स्टेटस चेक का ऑप्शन चुने और आगे जाएं जहां पर आपको अपनी मुख्य जानकारी भरनी होगी।
  • मुख्य जानकारी के रूप में महिला के लिए सदस्य आईडी क्रमांक तथा आधार कार्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी वेरीफाई होने के बाद सबमिट कर दे।
  • स्क्रीन पर लाडली बहना आवास योजना की किस्त का स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।

Leave a Comment