LPG Gas Cylinder Subsidy: खाते में आ गया एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा, यहाँ से स्टेटस चेक करें

ग्रामीण महिलाओं को घरेलु समस्याओं से निजात की एक पहल के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पीएम उज्जवला योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ-साथ कम दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है।

केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर घरेलू उपयोग वाली उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन धारक लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत सामान्य एलपीजी कनेक्शन धारक ग्राहकों के मुकाबले ₹300 प्रति सिलेंडर सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर आगामी 8 महीने तक उज्जवला योजना के लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

अब ऐसे में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹300 सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। अब ऐसे में उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवार को अगले 8 महीने तक कम दरों पर घरेलू उपयोग वाली 14.2 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी पर देश के सभी राज्यों में उपलब्ध करवाई जाएगी।

LPG Gas Cylinder Subsidy

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ-साथ ₹300 की अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ऐसे में अब एलपीजी सिलेंडर पर₹300 की अतिरिक्त सब्सिडी की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से दे दी गई है यह सब्सिडी लाभार्थी परिवार को 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी। 

इसके अलावा अन्य उपभोक्ताओं को मूल दर पर एलपीजी गैस उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन लिए हुए महिला लाभार्थी को अगले 8 महीने तक प्रति गैस सिलेंडर पर ₹300 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यह फैसला केंद्र सरकार बढ़ती मंगाई से आम परिवारों को छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से ली है ताकि महिलाओं को आरामदायक जिंदगी मिल सके।

एलपीजी गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 

अभी फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दामों पर घरेलू उपयोग वाला एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है अगर दिल्ली की बात कर तो दिल्ली में घरेलू उपयोग वाले 14.02 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 803 रुपए के करीब में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ऐसे में अगर उज्जवला योजना के लाभार्थी एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल करवाते हैं तो उन्हें ₹300 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी यानी कि उनको 503 रुपए में ही एलपीजी गैस सिलेंडर मिल जायेगा। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी अलग-अलग दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वहीं सभी राज्यों में उज्जवला योजना के लाभार्थी को ₹300 का अतिरिक्त सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है।

किन्हे मिलेगा अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ

केंद्र सरकार के द्वारा जारी निर्देश के आधार पर उज्जवला योजना के लाभार्थी जो कि अपना एलपीजी गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के अंतर्गत लिए हैं उन्हें एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल दामों पर अतिरिक्त ₹300 की सब्सिडी फिलहाल दी जा रही है। यह अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान देश के सभी राज्यों के एलपीजी गैस प्रदाता कंपनी पर लागू होता है।

ऐसे में आप किसी भी कंपनी से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर उठा रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आपका बैंक खाता का केवाईसी वेरीफिकेशन एवं डीबीटी इनेबल के साथ-साथ आपका उज्जवला योजना गैस कनेक्शन का ई केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट होना अनिवार्य है तभी आपको अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा।

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभ कैसे लें? 

अगर आप गरीबी रेखा के नीचे गुजारा करते हैं एवं आपका नाम भी बीपीएल सूची के अंतर्गत आता है तो आप उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर आपके पास पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन है तो आप उज्जवला योजना के अंतर्गत आवेदन करके अपना एलपीजी गैस कनेक्शन को उज्जवला योजना के अंतर्गत ट्रांसफर करवा सकते हैं जिसके बाद ही आपको अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ मिल पाएंगी।

Leave a Comment