Medhavi Chhatra Scooty Yojana: सरकार छात्राओं को दे रही फ्री स्कूटी, यहाँ से आवेदन करें

ऐसी छात्राएं जिन्होंने अपने स्कूल में कक्षा 12वी में टॉप किया है तथा मेघावी अभ्यर्थियों की श्रेणी में आई है उनके लिए सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ा पुरस्कार इस वर्ष दिया जाने वाला है जो उनके प्रोत्साहन स्तर को काफी हद तक बढ़ाएगा।

राज्य में पिछले सालों से चलाई जा रही कालीबाई भील मेघावी छात्र स्कूटी योजना को 2024 में फिर से संशोधित रूप से लागू कर दिया है जिसमें एक बार फिर राज्य की प्रतिभाशाली लड़कियां स्कूटी के माध्यम से सम्मानित की जाएगी।

इस योजना के चलते राज्य सरकार ने बहुत ही विशेष निर्णय लिए हैं जिसके अंतर्गत हर स्कूल की मेधावी छात्राओ के लिए स्कूटी की व्यवस्था करवाई जाने वाली है। इस योजना के लिए पात्र लड़कियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं।

Medhavi Chhatra Scooty Yojana

मेघावी छात्र स्कूटी योजना के लिए लगभग अब आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है क्योंकि योजना के संचालित होने से बहुत ही तेजी से लड़कियों के द्वारा आवेदन जमा किए गए हैं। आवेदन पूरे होने के बाद अब जिन छात्राओं के लिए इस योजना में लाभार्थी किया जाना है उनकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है।

जी हां आपने सही सुना आवेदन करने के बाद पूर्ण योग्य पाई जाने वाली लड़कियों को हुई लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा तथा उसके बाद ही उन्हें स्कूटी का वितरण करवाया जाएगा। आवेदन की तरह ही लाभार्थी सूची को भी ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता

  • बता दें कि यह योजना केवल राज्य स्तर तक ही सीमित है जिसके तहत केवल राजस्थान की लड़कियां ही लाभार्थी हो सकती है।
  • जो लड़कियां इस वर्ष कक्षा 12वीं मेधावी की लिस्ट में शामिल हुई है यह योजना केवल उन्हीं के लिए है।
  • मेघावी लिस्ट में केवल उन्हीं लड़कियों के लिए शामिल किया गया है जिनकी परसेंटेज 75% या उसके ऊपर की है।
  • योजना में अधिकांश रूप से राज्य की गरीब तथा आर्थिक स्थिति से कमजोर बालिकाओं के लिए ही महत्व दिया जा रहा है।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभ

  • यह योजना राज्य के प्रतीक जिले में कार्य करेगी अर्थात हर जिले के स्कूल से मेधावी लड़कियों को लाभ दिया जाएगा।
  • अब कक्षा 12वीं की पढ़ाई के बाद कॉलेज या अन्य इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने के बाद लड़कियों को आने जाने में स्कूटी के माध्यम से सहायता मिलेगी।
  • योजना में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिए जाने के प्रावधान है जिससे उन्हें पेट्रोल का खर्चा भी बचेगा।
  • इस योजना में₹1 भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि बिल्कुल ही फ्री में स्कूटी वितरण किया जाएगा।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य

गरीब परिवार की लड़कियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में आगे पढ़ाई चालू रखने के उद्देश्य स्कूटी का वितरण किया जा रहा है। जिन लड़कियों के अभिभावक कक्षा 12वीं होने के बाद शिक्षा पर आपत्ति जताते हैं या आने या जाने से डरते हैं उनके लिए स्कूटी मिल जाने से काफी सहायता हो जाएगी।

स्कूटी की सहायता से अब लड़कियां निर्धारित समय पर अपने शिक्षा संस्थानों में उपस्थित हो सकेंगी। योजना के उद्देश्य के साथ योजना के पक्ष में निर्णय लेते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस वर्ष राज्य की 5 लाख लड़कियों से अधिक तक के लिए स्कूटी दी जाएगी।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
  • अब आगे स्कॉलरशिप सैंक्शन में जाएं और इसे चुने।
  • ओटीपी से पहचान प्रमाणित करें और मेनू में जाए।
  • यहां पर स्टूडेंट स्कॉलरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब न्यू एप्लीकेंट पर क्लिक करें,इस योजना को चुने।
  • उसके बाद आवेदन के बारे में डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट कर दें और आवेदन पूरा हो जाएगा।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लिस्ट कैसे देखें?

  • लिस्ट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन करें।
  • होम पेज में लिस्ट के लिए लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते हुए अपने जिला ब्लॉक संकुल और स्कूल का चयन करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट करें और लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में लड़कियों के नाम देख सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram