नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाई गई प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट लगभग का पूर्ण रूप से जारी कर दिया गया है जिसके चलते जो विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं उनके नाम मेरिट लिस्ट के अंतर्गत ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए है।
नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के फाइनल रिजल्ट को जारी किए जाने के बाद अब समिति के द्वारा फिर से नए सत्र के लिए परीक्षा हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत जो विद्यार्थी अगले सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया गया है|
समिति के द्वारा विद्यार्थियों के लिए एडमिशन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश 16 जुलाई 2024 को जारी करवा दिए गए थे ताकि विद्यार्थी निश्चित समय में जल्द से जल्द आवेदन कर दे तथा अगली वर्ष की परीक्षा के लिए अपनी निर्धारित कक्षा के साथ परीक्षा के लिए भी तैयारी शुरू कर दे।
Contents
नवोदय विद्यालय ऐडमिशन का कार्य 16 जुलाई से शुरू हो जाने के बाद देश के लाखों विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं तथा वे 2024 25 में होने वाली परीक्षा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित भी कर चुके हैं। जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है परंतु अभी तक एडमिशन फॉर्म जमा नहीं किया है उनके लिए निश्चित समय में यह कार्य पूरा कर देना चाहिए।
बता दें की नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन समिति की ऑफिशल वेबसाइट पर ही सबमिट किया जा रहे हैं जिसके लिए आपको अपनी महत्वपूर्ण डिटेल की आवश्यकता होगी। नवोदय विद्यालय में अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने हेतु आज हम विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश देने जा रहे हैं।
नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि
नवोदय विद्यालय में 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू करवाई गई है जो महत्वपूर्ण आदेश के अनुसार 2 महीने तक संचालित रहने वाली है। अगली परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करनी चाहिए।
नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि को 16 सितंबर 2024 तक की सीमित किया गया है अर्थात कक्षा पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए इसी तिथि के मध्य आवेदन जमा करना होगा। ध्यान रहे विद्यार्थियों के लिए इस महत्वपूर्ण तिथि से नहीं चूकना होगा अन्यथा वे अगले वर्ष की परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।
नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए पात्रताएं
- ऐसे अभ्यर्थी जो नवोदय विद्यालय समिति में आवेदन करने जा रहे हैं उनकी डेट ऑफ बर्थ 1-5-2013 से कम नहीं होनी चाहिए।
- जो विद्यार्थी जी जिले से आवेदन कर रहा है उसे उसी निर्धारित जिले में अपनी कक्षा पांचवी को पूरा करना चाहिए।
- अगर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखता है तो उसे भर्ती में 75% तक आरक्षण दिया जाएगा।
- आवेदन करने हेतु उसे आवेदन के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जमा करना होगा।
नवोदय विद्यालय एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पात्रता के प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि
नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसके प्रश्न ओएमआर शीट में हल करने होंगे। विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा तथा प्रश्न पत्र में 100 नंबर के कुल 80 प्रश्न संदर्भित होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों के लिए सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित ,आकृति और तर्क कौशल से संबंधित प्रश्न देखने को मिलेंगे।
नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म कैसे भरें?
- नवोदय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए समिति की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में आपके लिए रजिस्ट्रेशन वाली लिंक को खोजना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें तथा कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूरी करते हुए आगे जाए।
- आपके लिए स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा उसमें महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आपके लिए दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- पूरी जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
- नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए आपका एडमिशन फॉर्म आसानी से जमा हो जाएगा।