PM Awas Yojana Apply Online: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हज़ार रूपए, ऐसे करें अप्लाई

पीएम आवास योजना के नए चरण के चलते 2024 में सभी राज्यों में अलग-अलग तिथियां के मध्य पीएम आवास योजना का लाभ वितरित किया जाने वाला है। केंद्र सरकार के द्वारा जो व्यक्ति इस लाभ से वंचित है उनके लिए आवास योजना में आवेदन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन की जानकारी निकाल कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं तथा कुछ ही समय में शुरू होने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत अपने निवास के लिए पक्के मकान का निर्माण करवा सकते हैं।

सरकारी सुविधाओं के अनुसार अब पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा को जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति या शहरी क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Apply Online

अब लोगों के लिए आवास योजना में आवेदन देने हेतु किसी भी कर्मचारी तथा किसी भी कार्यालय के समर्थन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा किया गया आवेदन डायरेक्टर सरकार तक पहुंच सकता है।

अगर ऑनलाइन आवेदन सक्सेसफुल हो जाता है तो उनके लिए प्रक्रिया शुरू होते ही पहली लिस्ट में लाभार्थी कर दिया जाएगा। आज हम पीएम आवास योजना में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी डिटेल देने वाले है।

आवास योजना रजिस्ट्रेशन की जानकारी

पीएम आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चलते आवास योजना का पोर्टल आवश्यकता अनुसार ही समय-समय पर खोला जाता है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों के लिए उपलब्ध करवा दी जाती है ताकि अगर भी आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कर सके।

जो लोग आवेदन करने की सोच रहे हैं तथा पक्के मकान के दावेदार होना चाहते हैं उनके लिए अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर या अपने मोबाइल में यह जानकारी देखनी होगी कि अभी पीएम आवास योजना की लिंक एक्टिवेट है या नहीं।

पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

जो उम्मीदवार पीएम आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुछ सामान्य पात्रताओं पर ध्यान देना होगा जो इस प्रकार से हैं।-

  • उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदन के लिए उसके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय₹50000 या उससे कम हो।
  • योजना में अभी तक लाभ न दिया गया हो।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

पीएम आवास योजना में पात्रता के साथ उम्मीदवारों के लिए विशेषताओं को भी जान लेना चाहिए ताकि वे इस योजना से और अच्छे से परिचित हो सके।-

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश के कोने-कोने तक पक्के मकान का लाभ पहुंचाया जा रहा है ताकि किसी भी परिवार को कच्चे मकान में निवास न करना पड़े।
  • योजना की शुरुआत से अभी तक करोड़ों लोगों के लिए आवास योजना का लाभ मिल चुका है।
  • आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु 120000 रुपए की राशि दी जाती है।
  • इसके अलावा शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण के लिए 250000 रुपए की राशि मिलती है।
  • जो लोग अपनी आय के बलबूते कभी पक्का मकान नहीं बनवा सकते थे अब वे अपने सपनों के मकान में निवास कर पा रहे हैं।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवास योजना में अप्लाई के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट में होम पेज को खोले तथा मेंन्यू देखें।
  • मेनू में पंजीकरण का विकल्प चुने तथा आगे जाए।
  • यहां पर उपलब्ध पंजीकरण फार्म में पूरी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी के बाद आवास योजना से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
  • भविष्य के संदर्भ हेतु आप इसका एक प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram