पीएम आवास योजना के लक्ष्य को बढ़ाए जाने पर उन लोगों के लिए एक नई उम्मीद जगी है जिनके लिए अभी तक किसी भी कारण बस पक्के मकान का लाभ नहीं मिल पाया है तथा अभी तक झोपड़पत्तियों में ही निवास कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पीएम आवास योजना की कार्य प्रक्रिया को एक बार फिर नए सिरे से शुरू करवाया जाने वाला है।
पीएम आवास योजना की कार्य प्रक्रिया शुरू हो जाने पर अब सरकार के द्वारा लाभ से वंचित लोगों के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाने वाला है जिसके चलते ऐसे सभी पात्र लोग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकते है।
इस योजना में आवेदनकर्ताओं के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा दी गई है ।बता दें की जो उम्मीदवार पक्के मकान के लिए आवेदन करते है उनके लिए आवेदन की स्थिति जानने हेतु बेनिफिशियरी लिस्ट भी ऑनलाइन जारी करवाई जाती है ताकि वे जान पाए कि उनका आवेदन आवास के लिए स्वीकृत किया है या नहीं।
Contents
PM Awas Yojana Beneficiary List
पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रक्रिया के माध्यम से जान सकते हैं यह उनकी सुविधा पर आधारित करता है। ऑनलाइन आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट योजना के ऑफिशल पोर्टल पर ही जारी करवाई जाती है।
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिनके पास ऑनलाइन बेनिफिशियल लिस्ट चेक करने हेतु कोई डिजिटल डिवाइस उपलब्ध नहीं है वे अपने नजदीकी पंचायत विभाग में जाकर भी आवास योजना में दिए गए आवेदन की स्वीकृति की स्थिति के बारे में पता लगा सकते हैं।
पीएम आवास योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने पर आवास योजना में महत्वपूर्ण घोषणा करवाई गई। नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषणा के रूप में यह जारी किया गया है कि 2024 यानी इस वर्ष भारत में 3 करोड़ नए घरों का निर्माण किया जाएगा।
घोषणा के अनुसार यह तीन करोड़ घर देश के बेघर तथा झोपड़पत्तियों में निवास करने वाले परिवारों के लिए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री जी के द्वारा यह घोषणा ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से अपलोड करवाई गई है जिस के लिए सरकार के द्वारा जल्द ही कार्य विधि को शुरू किया जा सकता है।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- ऐसे लोग जिनके लिए 2016 से लेकर अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है केवल उनके लिए 2024 में पक्के मकान दिए जाएंगे।
- जिन परिवारो के पास गरीबी रेखा या से नीचे का राशन कार्ड है उनके लिए ही आवास योजना का लाभ मिल पाएगा।
- इस घोषणा के अनुसार मुख्य तौर से ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए ही पक्के मकान के लिए चयनित किया जाने वाला है।
- जो व्यक्ति 18 वर्ष से या उससे ऊपर की आयु के हैं तथा परिवार के मुखिया है उनके नाम पर आवास योजना की सुविधा दी जाएगी।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2024 की इस प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से पिछड़े क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पक्के मकान उपलब्ध करवाए जाने हैं जहां अभी तक यह योजना प्रसारित नहीं हुई है। सरकार के द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि अब देश के कोने-कोने तक आवास योजना का लाभ वितरित किया जाए।
जो लोग आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित करवाई गई पात्रताओं में योग्य अपने राज्य में आवास योजना की आवेदन की स्थिति का पता लगाकर आवेदन कर सकते हैं तथा अगले महीने तक जारी करवाई जा रही बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होकर पीएम आवास योजना के लाभ के दावेदार हो सकते है।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले तो इसका ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर ले।
- इस ऑनलाइन पोर्टल में आपके लिए होम पेज दिया जाएगा जिसमें कई सारे विकल्प आपके समक्ष होंगे।
- और विकल्प में से आपके लिए मेनू पर जाकर awassoft का विकल्प सेलेक्ट करना होगा और आगे जाना होगा।
- इस विकल्प के जरिए आपके लिए अगले पेज यानी रिपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा जहां पर स्क्रॉल करते हुए H बेनिफिशियरी क्षेत्र पर जाएं।
- यहां पर आपके लिए मिस रिपोर्ट पर पहुंचना होगा जहां पर अपनी पूरी डिटेल स्टेप बाय स्टेप देनी होगी।
- यह डिटेल भर जाने के बाद आपको सबमिट या सर्च कर देना होगा।
- आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर आपके गांव की मुख्य लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।