प्रधानमंत्री आवास योजना में उम्मीदवारों के द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से चल रहा है क्योंकि हाल ही में ऐसी सूचना सामने आ रही है कि केंद्र सरकार के द्वारा पात्र उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर के महीने तक पक्के मकान हेतु कार्य प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।
पक्के मकान मिलने की आशा से अब तक सभी राज्यों के लाखों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं तथा मकान पाने के लिए दावेदार भी हो चुके हैं। बतादें की सरकार के द्वारा मकान का लाभ दिए जाने से पहले पात्र उम्मीदवारो की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है।
जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं उन सभी के नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में जारी करवाए जाएंगे उसके बाद ही उनके खातों में मकान बनवाने हेतु वित्तीय राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। आवेदन कर चुके उम्मीदवारों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होना सख्त जरूरी है।
Contents
PM Awas Yojana New Beneficiary List
पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग-अलग व्यवस्थित है। जैसे ही उम्मीदवार आवेदन करते हैं उसके कुछ दिनों पश्चात इस लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। बता दें की केवल उन्हीं उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में जारी होंगे जिनके आवेदन विभाग ने स्वीकृत किए हैं।
अगर आपने भी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है तथा बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक कर लिया है तो बधाई हो आपके लिए इसी बर्ष यानी 2024 में पक्के मकान का लाभ सरकार द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा।
सरकारी निर्णय के अनुसार देश भर में 3 करोड़ घरों का आवंटन किया जाना है अर्थात अब जो लोग पिछले सालों से पीएम आवास योजना से वंचित रह गए हैं उन सभी के लिए लगभग के मकान मिल जाएंगे। यह तीन करोड़ घर सभी राज्यों में आवश्यकता अनुसार वितरित किए जाएंगे।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट की जानकारी
कई आवेदक ऐसे भी है जिन्होंने आवेदन तो कर दिया परंतु उनके लिए यह संशय है कि वह पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट कहां से देखें तथा किस प्रकार से योजना के लाभार्थी होने की जानकारी प्राप्त करें।
जानकारी न होने वाली अभिभावकों के लिए बता दे की घर बैठे नई बेनिफिशियरी लिस्ट को ऑनलाइन पीएम आवास योजना के पोर्टल पर खोल सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन यानी प्रत्येक रूप से लिस्ट का विवरण अपने नजदीकी सरकारी विभाग में भी जान सकते हैं।
पीएम आवास योजना के लाभ
- लिस्ट से आवेदको के लिए अपने आवेदन की स्थिति तथा लाभ की जानकारी पहले ही प्राप्त हो जाती है।
- ऑनलाइन लिस्ट अब आवेदक स्वयं के द्वारा चेक कर सकते हैं।
- अभिभावकों के लिए किसी विशेष मार्गदर्शन या जटिल प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- ऑनलाइन लिस्ट चेक करने पर 5 मिनट में ही नाम देख सकते हैं जिससे समय की बचत भी होने वाली है।
- लिस्ट में नाम देखने के लिए अब आवेदकों को कहीं आने-जाने की आवश्यकता भी नहीं है।
- ऑनलाइन पोर्टल आप अपने मोबाइल में भी ओपन कर सकते हैं जो बहुत ही अच्छी सुविधा है।
पीएम आवास योजना क़िस्त
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पीएम आवास योजना में आवेदन किया था तथा उनका नाम लिस्ट में आ चुका है तो उनके लिए आवास योजना की पहली किस्त प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी होगा उसके बाद ही वे लाभार्थी हो पाएंगे।
उम्मीदवारों के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक खाते में उनका आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं। इसके अलावा उन्हें अपने बैंक खाते की डीबीटी प्रक्रिया को भी पूरा करवा लेना होगा। अगर इनमें से कोई भी कार्य अधूरा होता है तो उनके लिए किस्त प्राप्त करने में परेशानी आएगी।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करे?
- आवास योजना के ऑफिशल पोर्टल को मोबाइल में खोलें।
- इस पोर्टल के होम पेज में मेनू देखें जहां पर आपको अवासॉफ्ट का एक विकल्प मिलेगा।
- इस पर क्लिक करें जो आपको अगली ऑनलाइन विंडो पर ले जाएगा।
- यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य विधि को पूरा करते हुए रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन में अपनी राज्य, जिला इत्यादि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी क्रमवार चयन करनी होगी।
- जानकारी पूरी हो जाने के बाद सबमिट कर दे।
- सबमिट करते ही आपके द्वारा चयनित निर्धारित स्थान की लिस्ट स्क्रीन पर सामने होगी।
- इस लिस्ट में उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं।