PM Kisan 18th Installment: पीएम किसान योजना की 18वी क़िस्त तिथि जारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का संचालन वर्ष 2018 में किया गया था। इस योजना में किसानों की छोटी-छोटी दैनिक जरूरतो को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा हर-चार महीने के अंतर पर ₹2000 दिए जाते हैं।

किसानों के लिए यह कार्य बेहद ही सराहनीय है जिसके चलते वर्तमान समय में इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसान तक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 17वीं किस्त की तरह ही अब किसानों के खाते में कुछ ही दिनों बाद 18वीं किस्त को हस्तांतरित किया जाने वाला है।

PM Kisan 18th Installment

पीएम किसान की 18वीं किस्त किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस किस्त की मदद से उनके लिए खरीफ की फसलों के खर्चे में काफी राहत दिलाएगी। बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा 18वी किस्त के लिए बजट को भी तैयार कर लिया गया है।

किसानों के लिए 18वीं किस्त बहुत ही संशोधन तथा नियमों के आधार पर मिलने वाली है क्योंकि सरकार ने हाल ही में ऐसा नियम जारी किया है कि जो किसान पीएम किसान योजना के लिए पूर्ण रूप से पात्र होंगे केवल उन्हीं के लिए इस किस्त से लाभार्थी किया जाएगा।

किसानों की पात्रता चेक करने के लिए सरकार के द्वारा सर्वेक्षण के तौर पर ईकेवाईसी प्रक्रिया को लागू किया है। जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए केवाईसी को पूरा करवा लेते हैं अर्थात अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा लेते हैं उन किसानों के लिए इस किस्त का लाभ उपलब्ध हो सकेगा।

पीएम किसान योजना केवायसी अपडेट

जैसा कि हमने आपको बताया है कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए 18वी किस्त हेतु ईकेवाईसी का नियम लागू किया गया है जिसके चलते किसान इस दुविधा में है केवाईसी किस प्रकार से करवाया तथा इसके लिए उन्हें किन नियमों तथा कानून का पालन करना आवश्यक होगा।

जिन किसानों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है वह किसान घर बैठे अपने मोबाइल से ही किसान योजना की केवाईसी को पूरा कर सकते हैं इसके अलावा जो किसान तकनीकी सुविधा से वंचित है वह अपने नजदीकी किस कार्यालय में जाकर कर्मचारियों की सहायता से केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लाभ

  • वित्तीय राशि का सबसे पहला फायदा तो यह है कि किसान इसके जरिए अपनी कृषि के छोटे-छोटे खर्चों की पूर्ति कर सकते हैं।
  • यह राशि 4 महीने के अंतर पर मिलने के कारण किसानों की कृषि के कार्यों में काफी मदद दिलाती है।
  • किसान अब बिना खर्चे की चिंता किए अपनी कृषि कार्यों में उपज के तत्वों को शामिल कर पा रहे हैं।
  • सालाना ₹6000 मिलने वाली राशि से किसान अपनी आर्थिकता तो सुनिश्चित कर ही पाते हैं साथ में उनके लिए कृषि कार्य में प्रोत्साहन भी मिलता है।

पीएम किसान 18वी क़िस्त की बेनिफिशियरी लिस्ट

अनुमानित आधार पर पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को अक्टूबर माह के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है। इस किस्त के लिए कृषि विभाग के द्वारा पात्र किसानों की बेनिफिशियरी लिस्ट को भी तैयार करके ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है।

जो किसान 18वीं किस्त के लिए पूर्ण रूप से पात्र हैं उनके नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। अगर किसान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके लिए 18 की किस्त सरकार के द्वारा हस्तांतरित करवाई जाएगी या नहीं तो उन्हें इस लिस्ट में अपने नाम की स्थिति अनिवार्य रूप से चेक कर लेनी चाहिए।

पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

  • अपनी डिजिटल डिवाइस में किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट खोलें।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज में जाएं और मेनू देखें।
  • यहां पर आपके लिए किसान अनुभाग में जाना होगा।
  • इस अनुभाग में आपके लिए जारी की जाने वाली लिस्ट की स्थिति आसानी से देखने को मिल जाएगी।
  • अब जारी की गई नई लिस्ट की लिंक पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ जाए।
  • आपके लिए अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा और अन्य महत्वपूर्ण विवरण पूरा करना होगा।
  • जानकारी देने के बाद सबमिट या सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्क्रीन पर लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें किसान अपना नाम देखकर संतुष्ट हो सकते हैं।

Leave a Comment