PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: सरकार दे रही 78000 रुपए की छूट, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने शासनकाल में देश के नागरिकों के लिए लगभग सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाया है जिसमें आवास ,खाद्यान्न,शौचालय, गैस कनेक्शन इत्यादि विभिन्न प्रकार की योजनाएं शामिल है। इसी क्रम में अब इन विभिन्न क्षेत्रों के साथ केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिजली के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है।

2024 में राष्ट्रीय स्तर पर देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लागू करवाया गया है। यह योजना बिजली के क्षेत्र में लोगों के लिए फ्री बिजली देने का कार्य करती है जिसके लिए लोगों को सौर ऊर्जा के सोलर पैनल लगवाने की आवश्यकता होती है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोगी बिजली ही उपलब्ध करवाई जा रही है।

ऐसे लोग जो बिजली की बढ़ती कीमत तथा बिजली बिल का भुगतान करते करते परेशान हो चुके हैं उन लोगों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवा लेनी चाहिए ताकि वह निरंतर रूप से बिल्कुल ही फ्री में बिजली का उपयोग कर पाए एवं इस योजना का लाभ उठा पाए।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

इस योजना में घरेलू उपयोगी बिजली के लिए 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल फ्री में लगवाए जा रहे हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बिजली के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की अब तक की सबसे बड़ी योजनाएं क्योंकि सरकार ने पहली बार लोगों के लिए मुफ्त बिजली देने हेतु सौर ऊर्जा का माध्यम चुना है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सरकार दो कार्य प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है जिसमें देश के आम वर्ग के परिवारों के लिए बिजली के क्षेत्र में तो राहत प्राप्त होगी ही साथ में देश में सौर ऊर्जा का भी विकास तेजी से होगा क्योंकि सोलर पैनल के जरिए सूर्य ऊर्जा की सहायता से लोगों के लिए बिजली का वितरण करवाया जा रहा है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जिन परिवारों के लिए फ्री सोलर पैनल का लाभ दिया जाता है उनके लिए सबसे पहले आवेदन करने की आवश्यकता होती है। इस योजना में जिन लोगों के आवेदन पूर्ण पात्रता के रूप में स्वीकृत किए जाते हैं केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए उनकी घरेलू आवश्यकताओं के अनुरूप निर्धारित किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाता है।

केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को लागू करते हुए ऑनलाइन माध्यम से इस योजना का अलग से पोर्टल भी जारी कर दिया गया है ताकि जो व्यक्ति सोलर पैनल के लिए मंजूरी चाहते हैं वे इस पोर्टल पर अपने आवेदन सबमिट कर सके और निश्चित दिनों के अंतर्गत अपने घर की छतों पर भी सोलर पैनल लगवा पाए।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • बैंक का खाता इत्यादि।

सोलर पैनल पर मिलेगी सब्सिडी

जो लोग सरकार के द्वारा संचालित करवाई गई पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवा रहे हैं उनके लिए इस योजना में एक और सुविधा को जोड़ा गया है जिसमें सोलर पैनल पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। जी हां आप सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी सुविधा का लाभ भी लोग प्राप्त कर पाएंगे।

अगर आप इस योजना में 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपके लिए ₹30000 की सब्सिडी मिलेगी इसी के साथ अगर आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसके डबल यानी ₹60000 की सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा अगर अधिकतम यानी 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 78000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले तो योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपके लिए होम पेज में अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आगे जाना होगा।
  • अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और ओटीपी से पेज को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना जिला सेलेक्ट करें और अपने जिले की बिजली वितरण कंपनी का नाम और कंज्यूमर नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद उपभोक्ता का नाम और ईमेल दर्ज करते हुए बिजली बिल इत्यादि को अपलोड करें।
  • अब कैप्चा कोड भरते हुए अगले चरण की ओर प्रस्थान करना होगा जहां आपको डिस्कॉम स्थापित करना होगा।
  • डिस्कॉम संयंत्र स्थापित हो जाने के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन देते हुए कमीसिंग्ग रिपोर्ट तैयार करवाए।
  • कमिसिंग रिपोर्ट तैयार हो जाती है तो 1 महीने के अंतर्गत आपके लिए सोलर पैनल की व्यवस्था करवा दी जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram