PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही 78000 रूपए की छूट, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के आम परिवारों को अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिल रहा है। पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाकर देश के करीब एक करोड़ से अधिक परिवारों को प्रति महीने 300 यूनिट तक की फ्री बिजली दी जाएगी।

केंद्र सरकार सौंर्य ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रही है इसके अलावा अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने के उपरांत बिजली बेचकर अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप बिजली बिल से परेशान है तो आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना बिजली बिल मुफ्त करवा सकते हैं।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

सोलर एनर्जी का उपयोग करके बिजली बिल फ्री करने का मौका आम परिवारों को, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नई स्कीम पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी परिवार अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपना बिजली बिल शून्य करवा सकते हैं केंद्र सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर 40 से 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है। सोलर पैनल लगवाने के के बाद आपको अगले 10 से 15 वर्ष तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आप अपने घर के छत पर अधिकतम 5 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवा सकते हैं जिस पर केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम 1 लख रुपए तक की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। अगर आप 2 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपका बिजली बिल बिल्कुल मुफ्त हो जाएगा। इसके अलावा आपको अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका भी केंद्र सरकार की ओर से दिया जा रहा है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक परिवार भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में ना हो।
  • आवेदक व्यक्ति के परिवार का वार्षिक आय 180000 प्रति वर्ष से कम हो।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार के साथ लिंक एवं डीबीटी इनेबल हो।
  • आवेदक इससे पूर्व अन्य सोलर एनर्जी योजना का लाभ ना लिए हो।
  • आवेदक का नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत हों

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल का फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लाभार्थी को₹100000 तक की सब्सिडी देने का प्रावधान केंद्र सरकार की ओर से किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे 30000 की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अगर कोई 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाता है तो उन्हें 60000 की सब्सिडी , इसके अलावा 3 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाने पर 78000 की सब्सिडी एवं 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर ₹100000 की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाकर अपना बिजली बिल फ्री करवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से पीएम सर घर योजना के अंतर्गत अपना बिजली बिल शून्य करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब होम पेज पर अप्लाई रूफटॉप सोलर पैनल योजना वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने राज्य एवं जिला का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपना बिजली वितरण कंपनी का नाम सेलेक्ट करके अपना कंजूमर नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर आपको अपना नाम पता बैंक खाते का विवरण मोबाइल नंबर इत्यादि पर्सनल जानकारी दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को दर्ज करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
  • इस तरह से आप आसानी से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण कर सकते हैं।

Leave a Comment