PM Ujjwala Yojana: सरकार दे रही फ्री गैस कनेक्शन, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नाम विकसित योजनाओ में गिना जाता है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत देश की लगभग 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के लिए अब तक फ्री में एलपीजी गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

10 करोड़ महिलाओं के लिए लाभ देने के बावजूद यह योजना अभी भी देश में अपना कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत जो महिलाएं उज्ज्वला योजना के लिए पात्र होती है उनके लिए पिछले सालों की तरह 2024 में भी यह योजना सुविधा दे रही है।

जिन महिलाओं ने गैस कनेक्शन प्राप्त करने की उम्मीद से ऐसी योजना में पिछले दिनों आवेदन किए हैं उनके लिए नजदीकी गैस एजेंसी में आमंत्रित किया जा रहा है तथा प्रत्यक्ष रूप से गैस कनेक्शन का आवंटन किया जा रहा है।

PM Ujjwala Yojana

2024 में सरकार के इस कार्य से हाल ही में लाभार्थी की गई महिलाएं बेहद ही खुश हैं तथा अब उन्हें चूल्हे से खाना बनाने में आजादी मिल चुकी है। 2024 में लाखों महिलाओं के लिए पीएम उज्जवला योजना से लाभार्थी बनाने के लिए निर्णय लिए गए हैं।

ऐसी महिलाएं जिनके लिए गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है उनके लिए अभी आवेदन करने का मौका है जिसके तहत उन्हें आवेदन करने के 15 दिन के अंदर ही लाभ दे दिया जाएगा। उम्मीदवार महिलाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपने आवेदन एजेंसी तक पहुंचा सकती है।

बताते चलें कि ऑनलाइन आवेदन की लिंक अभी देश के सभी राज्यों में खुल चुकी है। अगर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करती है तो नहीं होना किसी भी कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही कहीं भी कार्यालय में आना जाना होगा बल्कि भी मोबाइल से ही इसे सबमिट कर सकती है।

पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • महिला का आधार कार्ड
  • परिवार समग्र आईडी
  • बैंक का खाता
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

  • ऐसी महिलाएं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु को पूरा कर लिया है उनके लिए आवेदन हेतु मंजूरी दी गई है।
  • महिलाओं की पारिवारिक स्थिति गरीबी रेखा या उससे नीचे के अंतर्गत आनी चाहिए।
  • आर्थिकता के प्रमाणीकरण के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होगी।
  • महिला की आईडी में दर्ज कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
  • महिला के पास कोई आएगा परमानेंट साधन न हो।

पीएम उज्ज्वला योजना की जानकारी

ऐसी महिलाएं जो पीएम उज्जवला योजना में आवेदन कर चुकी है तथा कुछ ही दिनों बाद उनके लिए गैस कनेक्शन मिलने वाला है उनके लिए बतादें की इस योजना के कैसे कनेक्शन पर सब्सिडी की व्यवस्था को भी लागू किया गया है।

सब्सिडी के अंतर्गत अगर महिला एक वर्ष में 17 सिलेंडर तक भर आती है तो उनके लिए इन पर सब्सिडी की सुविधा मिलेगी। सब्सिडी के चलते सिलेंडर की निर्धारित कीमत में से ₹400 तक महिला के खाते में वापस कर दिए जाएंगे जो उनके लिए बहुत ही अच्छी सुविधा है।

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभ

  • महिलाओं के लिए धुएं में खाना नहीं बनना पड़ेगा।
  • वे धुएं से होने वाली बीमारियों से भी बचेंगी और स्वस्थ जीवन यापन कर सकेंगी।
  • उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बाजार कीमत से कम पर उपलब्ध होंगे।
  • वर्ष में दो बार फ्री सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले तो योजना का पोर्टल खोलें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • अब अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अगला ऑनलाइन पेज ओपन होगा।
  • आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट किया जाएगा।
  • ओटीपी से वेरीफाई करें और योजना का फॉर्म निकाले।
  • फार्म में पूरी डिटेल भरे और इसे सबमिट कर दे।
  • इस प्रकार आवेदन सफल किया जाएगा।
  • ऐसे उम्मीदवार जो योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वे एलपीजी सेंटर पर जाकर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सहायता के साथ बहुत ही आसान तरीके से ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram