इस आर्टिकल की जानकारी आज हम ऐसे लोगों के लिए देने वाले हैं जिन्होंने पीएम कौशल विकास योजना में पिछले समय भागीदारी ली है तथा इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह ज्ञात होगा कि इस योजना में प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है जो प्रशिक्षण का एकमात्र सबूत होता है।
अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण तभी मान्य किया जाता है जब उनके पास पीएम कौशल विकास योजना का प्रत्यक्ष सर्टिफिकेट होता है। सर्टिफिकेट की इसी महत्वता के चलते सभी के लिए प्रशिक्षण के बाद अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत ही आवश्यक होता है जो ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा प्राप्त हो पता है।
जिन लोगों ने प्रशिक्षण के बाद अभी तक पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है उनके लिए अभी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर यह कार्य पूरा करना चाहिए उसके बाद ही अपने मन पसंदीदा रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर पाएंगे। हम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया आपको बताने वाले हैं।
Contents
PMKVY Certificate Download
पीएम कौशल विकास योजना के प्रमाण पत्र को प्रशिक्षण पूरा होते ही अभ्यर्थी को दिया जाता है परंतु जो अभ्यर्थी किसी भी कारण बस यह सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पाते हैं खासकर उनके लिए ही ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की यह सुविधा प्रबंधित करवाई गई है ताकि उनके लिए परेशानी ना हो।
कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट योजना की मुख्य वेबसाइट पर अभ्यर्थी के मुख्य बायोडाटा के आधार पर ही ऑनलाइन निकाल पाता है जिसके लिए उसे अपने आवेदन के पंजीकरण क्रमांक के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है।
पीएमकेवीवाई सर्टिफिकेट में उपलब्ध जानकारी
पीएम कौशल विकास योजना के द्वारा जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट में अभ्यर्थी की योजना से संबंधित सभी प्रकार की मुख्य जानकारी को दर्ज करवाया जाता है जो उसकी एक अलग पहचान के रूप में कार्य करता है। अगर आपके लिए सर्टिफिकेट में दी जाने वाली जानकारी पता नहीं है तो नीचे ध्यान केंद्रित करे।
- अभ्यर्थी का नाम
- अभिभावक का नाम
- आयु
- शैक्षिक स्थिति
- प्रशिक्षण कार्य का विवरण
- प्रशिक्षण की अवधि
- प्रशिक्षण प्रारंभ और समाप्त होने की मुख्य तिथि
- प्रशिक्षण में प्रदर्शन
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थाई पता इत्यादि।
पीएम कौशल विकास योजना की जानकारी
ऐसे उम्मीदवार जो अभी भी बेरोजगार है तथा कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए बता दें कि कौशल विकास योजना में उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण उन्हें उनके पसंदीदा रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता है ताकि वे अपनी स्केल के आधार पर अपने जीवन में बेहतर बढ़ोतरी कर सके।
पीएम कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने पर बेरोजगार लोगों की एक नई पहचान उभर कर सामने आती है जिसके तहत उन्हें देश के किसी भी क्षेत्र में उनकी स्केल के आधार पर रोजगार मिल सकता है। पीएम कौशल विकास योजना का प्रमाण पत्र उन्हें अच्छे वेतनमान के आधार पर रोजगार हासिल करने में काफी सहूलियत प्रदान करता है।
पीएमकेवीवाई सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है तथा प्रशिक्षण में शामिल हुए सभी उम्मीदवार सुलभ ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा अपना सर्टिफिकेट अपने पास सुरक्षित कर सकते हैं। लिए हम आपके मार्गदर्शन के लिए योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया से रूबरू करवाते हैं।
- योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजित करें।
- अगर आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाते हैं तो होम पेज में मुख्य आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करते हुए आगे जाना होगा।
- लोगिन करने के बाद होम पेज में आपके लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की लिंक दी जाएगी उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने अगला पेज प्रदर्शित होगा।
- इस पेज में आपके लिए अपने रजिस्ट्रेशन क्रमांक के साथ मांगी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा।
- पूरी जानकारी सही दर्ज होने के बाद सबमिट बटन को ढूंढने एवं उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट प्रदर्शित होगा।
- इस सर्टिफिकेट में डाउनलोड का ऑप्शन दिया जाएगा उसे डाउनलोड करें एवं इसका एक प्रिंटआउट निकाल ले।