Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी सैलरी, 10वी पास आवेदन करें

देश भर में चलाई जा रही रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण प्रधान योजना है अर्थात इस योजना में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण दिए जाने का कार्य किया जाता है। योजना में दिए जाने वाले प्रशिक्षण उनकी स्किल पर आधारित विभिन्न कार्य के लिए होते हैं।

ऐसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है जिसके चलते वे अपनी रुचि के आधार पर अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त नहीं कर पाते हैं उनके लिए सरकार या योजना लाई है। रेल कौशल विकास योजना में ऐसे व्यक्ति बिल्कुल ही फ्री में कार्य संबंधी प्रशिक्षण ले सकते हैं।

यह योजना देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तिथियां के मध्य अपना कार्य करती है। अगर आप किसी भी राज्य से हैं तो आपके लिए अपने राज्य में योजना के आयोजित प्रशिक्षण केंद्र के बारे में पता निकालना होगा उसके बाद ही आप आवेदन के तौर पर इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

रेल कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है जिसका जरिया केवल ऑनलाइन ही है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आपका आवेदन सिलेक्ट किया जाता है तो आपको प्रशिक्षण केंद्र से बुलावा मिल जाएगा।

इस योजना की सबसे अच्छी बात है कि उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं अर्थात अगर भी ऑफलाइन प्रत्यक्ष रूप से केंद्र में नहीं जा पा रहे हैं तो वे ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते हैं। योजना में प्रशिक्षण की अवधि अभ्यर्थी के कोई पर डिपेंड होती है।

योजना में अधिकतम 2 वर्ष तक के प्रशिक्षण को निर्धारित किया गया है जो कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ही है। यह योजना बेरोजगार महिला तथा पुरुषों दोनों के लिए है जिसमें दोनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र तथा अलग-अलग कार्यों के बारे में ज्ञान दिया जाता है।

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा दसवीं एवं 12वीं की अंक सूची
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

रेल कौशल विकास योजना हेतु आयु सीमा एवं पात्रता

  • योजना के प्रशिक्षण में महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तक सीमित की गई है।
  • आयुसीमा सभी वर्ग तथा श्रेणियां के उम्मीदवारों के लिए एक समान ही है।
  • इसके बाद अगर हम योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा दसवीं में पास होना चाहिए।
  • अन्य उत्कृष्ट स्तर के कोर्स के लिए कक्षा 12वीं की आवश्यकता भी पड़ेगी।

रेल कौशल विकास योजना की जानकारी

रेल कौशल विकास योजना में कई प्रकार के कार्य जैसे कंप्यूटर बेसिक इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, टेक्निकल, वेल्डिंग आईटी इत्यादि के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके तहत उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

सरकारी सुविधा के अनुसार उम्मीदवार का प्रशिक्षण कितने दिनों तक चलेगा उन दिनों में ₹8000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण को पूरा कर लेने के बाद इस योजना का मान्यता पूर्ण सर्टिफिकेट उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिसकी सहायता से बेरोजगार हेतु अधिक अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

रेल कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट

  • सर्टिफिकेट मिल जाने पर योजना के सदस्य के रूप में परिचित हो पाते हैं।
  • सर्टिफिकेट के जरिए आप देश के किसी भी कोने में स्क्रीन संबंधी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह सर्टिफिकेट आजीवन मान्य होता है जो आपकी योग्यताओं को दर्शाता है।
  • प्रशिक्षण के जरिए आपको सरकारी रोजगारों में भी अवसर मिल सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन के लिए डिवाइस में ऑफिशल वेबसाइट खोलें।
  • ऑफिशल वेबसाइट खुल जाने के बाद होम पेज में जाएं।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन वाली महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरे और डॉक्यूमेंट से अपलोड करें।
  • इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चयन करना होगा।
  • अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पूरी करते हुए सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से योजना में रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता है।

Leave a Comment

Join Telegram