Rail Kaushal Vikash Yojana: 10वी पास बेरोजगार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए

अगर आप एक शिक्षित बेरोजगार उम्मीदवारों की श्रेणी में आते हैं तथा रोजगार की तलाश में है तो अब तक आपके लिए रेल कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी मिल ही चुकी होगी क्योंकि यह योजना बेरोजगारों के हित संवर्धन में कार्य करने वाली एक महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश भर के सभी राज्यों के बेरोजगारों के लिए रोजगार के क्षेत्र से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है तथा उन्हें उनकी स्किल के आधार पर कई प्रकार की महत्वपूर्ण कार्य प्रक्रिया को सीखने का मौका भी दिया जा रहा है। रेल कौशल विकास योजना पीएम कौशल विकास योजना की तरह ही कार्य कर रही है।

इस योजना में मुख्य रूप से रेलवे विभाग से संबंधित रोजगार के विभिन्न कार्यों के लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। जो उम्मीदवार रेलवे के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तथा अपनी स्किल को डेवलप करना चाहते हैं उनके लिए इस योजना के द्वारा दिए जाने वाले मौके बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहे हैं।

Rail Kaushal Vikash Yojana 2024

रेल कौशल विकास योजना की कार्य प्रक्रिया को पिछले कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है तथा हर वर्ष निश्चित समय के दौरान इस योजना में प्रशिक्षण दिए जाने हेतु बेरोजगारों के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रतिवर्ष की तरह 2024 में भी इस योजना में प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जाना है जिसके लिए सभी राज्यों में अलग-अलग तिथि के मध्य प्रयोजना बनाई जाएगी।

ऐसे उम्मीदवार जो रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत अपनी स्किल को बिल्कुल ही फ्री में डेवलप करना चाहते हैं अर्थात रोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनके लिए अपने राज्य के प्रशिक्षण की तिथि के बारे में जानकारी निकालना चाहिए। अगर उनके राज्य में प्रशिक्षण के लिए आवेदन चालू हो चुके हैं तो वह अपना आवेदन ऑनलाइन ही दे सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना के लाभ

  • भारत देश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की है मुख्य रूप से उन्हीं परिवारों के युवाओं के लिए प्रशिक्षण हेतु महत्वता दी जा रही है।
  • ऐसे युवा जो अपनी बेसिक शिक्षा के साथ अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यताओं को भी प्राप्त कर चुके हैं परंतु रोजगार नहीं मिल पा रहा है वे इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ऊपर तथा 40 वर्ष तक ही सीमित होनी चाहिए।
  • युवा के पास उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों से लेकर शैक्षिक संबंधी सभी प्रकार की दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  • देश के किसी भी राज्य के युवा रेल कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण में भागीदारी ले सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण

रेल कौशल विकास योजना रेलवे विभाग से संबंधित मुख्य योजना है जिसके तहत युवाओं के लिए इसी क्षेत्र में अत्यधिक प्रशिक्षण के मौके दिए जाएंगे। बताते चलें कि इस योजना में मुख्य रूप से तकनीकी क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र, फिटर,इंजीनियर इत्यादि अनेक क्षेत्रों में उनकी स्किल के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। अन्य संबंधित क्षेत्रों की जानकारी आप इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना की जानकारी

रेल कौशल विकास योजना में जो उम्मीदवार प्रशिक्षण लेने के लिए हिस्सा लेंगे उनका प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय राशि दैनिक का प्रबंध भी किया गया है। जब तक युवाओं का प्रशिक्षण पूरा नहीं हो जाता उनका₹8000 का मासिक वेतन दिया जाएगा ताकि इस वेतन से अपने छोटे-छोटे खर्चों की पूर्ति कर सके। यह वेतन प्रशिक्षण तक ही सीमित किया गया है।

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • रेल कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने हेतू सबसे पहले तो ऑनलाइन योजना की वेबसाइट को निकाल ले।
  • ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाने पर उसमें एंटर करें तथा होम पेज में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करते हुए अगले ऑनलाइन पेज पर जाना होगा।
  • इस पेज में आपके लिए अप्लाई हेयर की लिंक मिल जाएगी जिस पर क्लिक करें और योजना के आवेदन पत्र पर पहुंचे।
  • प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी इस आवेदन पत्र में भरनी होगी और अपने हस्ताक्षर तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल चार्ज भुगतान करना होगा और अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन रेल कौशल विकास योजना में पूरा किया जाएगा तथा प्रशिक्षण में एंट्री के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।

Leave a Comment

Join Telegram