केंद्र सरकार के द्वारा देश के करीब 80 करोड़ से अधिक आम जनता को मुफ्त राशन के साथ-साथ कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि इस बढ़ती महंगाई से आम नागरिकों को कुछ हद तक राहत मिल सके।
राशन कार्ड खास करके छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवार जो कि गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं एवं जिनके पास अपना खुद का पक्का मकान या रहने के लिए आवास नहीं है वैसे परिवारों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है जिससे ताकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सारी अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिया जा सके।
ऐसे में अगर आपके पास भी अपना खुद का राशन कार्ड नहीं है तो आप खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी राशन कार्ड विभाग के अधिकारी या ऑफिस में जाकर नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
Contents
Ration Card Apply Online
केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड के नियमों में कुछ अहम बदलाव करके नए सिरे से राशन कार्ड जरूरतमंद परिवारों को जारी की जा रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से मूल रूप से तीन तरह के राशन कार्ड उपलब्ध करवाई जाती है। बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड एवं एएवाई राशन कार्ड।
बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को प्रति महीने 25 किलो राशन उपलब्ध करवाया जाता है वहीं एएवाई राशन कार्ड धारक परिवारों को 35 किलो राशन एवं एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को 25 किलो राशन कम दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक गरीब नागरिक को अपना खुद का राशन कार्ड बनवाना चाहिए इसके लिए उनके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है तभी वे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए पात्रता
राशन कार्ड बनवाने के लिए अगर कोई ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें एक बार अपना पात्रता चेक कर लेना चाहिए। राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए एवं उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे हो एवं उनके पास पक्का मकान या फिर चार पहिया वाहन या फिर कोई भी परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी या सरकारी पद पर ना हो तभी उन्हें राशन कार्ड के लिए एलिजिबल माना जाएगा।
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास, आपका आधार कार्ड, आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आवासीय प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं आपके बैंक खाते का अकाउंट नंबर एवं अन्य संबंधित ओरिजिनल दस्तावेज होना अनिवार्य है तभी आप ऑनलाइन माध्यम से इन दस्तावेजों का उपयोग करके नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
अगर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके हैं तो राशन कार्ड विभाग के द्वारा आपके द्वारा जमा की गई आवेदन फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट होने के 30 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड जारी कर दी जाती है। राशन कार्ड जारी होने के बाद आप अपने नजदीकी पीडीएस राशन दुकानदार के पास से अपना नया राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड के अंतर्गत आवेदन शुल्क
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ₹5 से लेकर के 45 रुपए तक का लग सकता है। यह फीस आपको राशन कार्ड आवेदन करते समय जमा करवाने होंगे। इसके अलावा अगर आप अपने परिवार के अन्य सदस्य का नाम जोड़ना चाह रहे हैं तो, बिल्कुल फ्री में अपने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम अपने राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इधर-उधर का चक्कर ना लगाते हुए ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बैठे राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स आसानी से फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको नई राशन कार्ड अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- अब यहां पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करना है।
- अब यहां डाउनलोड राशन कार्ड फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करके राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
- राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी दर्ज कर दे एवं मांगी गई मूल दस्तावेज को अटैच कर लें।
- अब भरे गए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी राशन कार्ड विभाग के अधिकारी या फिर सरकारी पीडीएस राशन वितरण प्रणाली के आधिकारिक ऑफिस में जाकर राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें।
- अब आपके द्वारा दर्ज की गई आवेदन फॉर्म का वेरिफिकेशन राशन कार्ड विभाग की ओर से करवाई जाएगी उसके उपरांत अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको नई राशन कार्ड जारी कर दी जाएगी।