सभी जिलों की नई राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में कुछ नए नामों को जोड़ा गया है तो वहीं कुछ नामों को काटा भी गया है। दरअसल खाद्य एवं रसद विभाग इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने हेतु नियमित रूप से राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को अपडेट करता रहता है।
इस प्रकार से यह सुनिश्चित होने में आसानी होती है कि योजना का लाभ केवल जरूरतमंद लोगों को ही पहुंच रहा है। तो अगर आपने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है तो आप इसकी स्थिति को ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को चेक करना होता है।
पर अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे आप इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं। तो ऐसे में आपकी सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है। हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ लेने के बाद आप बिना किसी कठिनाई के ग्रामीण लिस्ट को देख सकते हैं।
Contents
Ration Card Gramin List
खाद्य एवं रसद विभाग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को जारी कर दिया है। बताते चलें कि इस तरह से आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि आपका नाम इस अपडेट की गई लिस्ट में है या नहीं।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि विभाग द्वारा आए दिन इस राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को अपडेट किया जाता है। इस प्रकार से जो लोग योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता नहीं रखते हैं इन्हें हटाकर पात्र लोगों का नाम सम्मिलित किया जाता है।
इसके अंतर्गत सूची में जुड़े गए लोगों को हर महीने सब्सिडी वाला राशन उपलब्ध कराया जाता है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को देखकर कई बार बिल्कुल मुफ्त में भी खाद्य सामग्री विभाग की तरफ से दी जाती है।
राशन कार्ड के प्रकार
- बीपीएल राशन कार्ड: गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे लोगों के लिए, जिनकी सालाना इनकम 100000 रूपए से कम है। इन्हें 25 किलो अनाज मिलता है।
- एपीएल राशन कार्ड: निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए, जिनकी आर्थिक स्थिति बीपीएल से बेहतर है। इन्हें 15 किलो राशन मिलता है।
- अंत्योदय कार्ड: सबसे ज्यादा गरीब लोगों के लिए, जो बीपीएल परिवारों से भी अधिक गरीबी में जीवन गुजारते हैं। इन्हें 35 किलो अनाज मिलता है।
राशन कार्ड योजना के लाभ
- गरीब नागरिकों के लिए राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र की तरह काम करता है।
- यदि कोई व्यक्ति अपना बैंक में खाता खुलवाना चाहता है तो ऐसे में आप राशन कार्ड का उपयोग करके अपना बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- जब आपको अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना होता है तो तब भी राशन कार्ड आपके काम आता है।
- अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो इस स्थिति में आप पते के प्रमाण के तौर पर अपना राशन कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
- राशन कार्ड प्राप्त करके आप हर महीने बेहद कम पैसों में राशन प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट कैसे चैक करें?
अगर आपको राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को चेक करना है तो इसके लिए आपको मुख्य रूप से निम्न प्रक्रिया का पालन करना है –
- सर्वप्रथम आप यूपी खाद्य विभाग की वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर लीजिए।
- यहां पर आपको होम पेज पर पहुंचते ही राशन कार्ड की पात्रता सूची का विकल्प मिलेगा आप इस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस प्रकार से आपके सामने यूपी के सारे जिलों की एक लिस्ट आएगी यहां आप सबसे पहले अपना जिला चुन लीजिए।
- फिर आप अपना ब्लॉक, अपनी ग्राम पंचायत और अपने राशन डीलर के नाम का चयन कर लीजिए।
- इस तरह से आपके सामने राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट आ जाएगी और अब आप इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ कर देख सकते हैं।