राशन कार्ड के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे क्योंकि इसके द्वारा देश के करोड़ों परिवारों के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति हो रही है जिसके अंतर्गत वे अपने परिवार के भरण पोषण में काफी मदद प्राप्त कर पा रहे हैं। देश में लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों तक के राशन कार्ड बनाए गए हैं।
राशन कार्ड दस्तावेज राशन कार्ड योजना के दौरान तैयार करवाया जाता है जिसके अंतर्गत यह केवल देश के गरीबी रेखा या उससे निम्न स्तर वाले व्यक्तियों के लिए दिया जाता है। सरकार के द्वारा राशन कार्ड योजना में कई प्रकार के संशोधन होते रहते हैं ताकि लोगों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होती रहे।
जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड बना है तथा उनके लिए निरंतर मासिक रूप से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है उनको सभी प्रकार के संशोधनों की जानकारी रखना अनिवार्य है ताकि वह सरकार के द्वारा निर्धारित करवाई गई कार्य प्रक्रिया को पूरा करवा सके एवं लाभ की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सके।
Contents
Ration Card New Rule 2024
वैसे तो राशन कार्ड में हर वर्ष कुछ ना कुछ नए नियम जारी करवाई दिए जाते हैं परंतु 2024 में राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी करवाई गए हैं। संशोधित किए गए नियम एवं निर्देशों की जानकारी राशन कार्ड धारक व्यक्ति राशन कार्ड के ऑफिशल पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्रीय सरकार के द्वारा राशन कार्ड योजना में जो संशोधन करवाए गए हैं वह सर्वेक्षण के द्वारा प्राप्त हुए नतीजे के आधार पर है। राशन कार्ड में किए गए अपडेट 1 जून 2024 से लागू करवा दिए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के संशोधन जोड़ दिए गए हैं। आईए कुछ विशेष जानकारियां हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए दे देते हैं।
राशन कार्ड के खाद्यान्न पदार्थ में बढ़ोतरी
जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि राशन कार्ड के द्वारा सामान्य रूप से हर माह अनुसार प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न दिया जाता है। ऐसे में दिया जाने वाला यह खाद्यान्न लोगों के लिए पूर्ति नहीं कर पा रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के हित में बड़ा निर्णय लिया है।
सरकार के द्वारा निर्णय लेते हुए यह बताया गया है कि जिन व्यक्तियों के लिए 5 किलो राशन हर माह मिल रहा है उनको अब राशन कार्ड के जरिए खाद्यान्न पदार्थ में बढ़ोतरी करवाई जानी है। अब लोग 5 किलो से अधिक राशन भी प्राप्त कर पाएंगे। अगर आप इस संशोधन से विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए।
गेहूं चावल के साथ मिलेंगे यह वस्तुएं
राशन कार्ड के तौर पर मुख्य रूप से गेहूं एवं चावल ही वितरित किए जाते हैं जो खाद्यान्न के रूप में मुख्य हैं। अब राशन कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए गेहूं एवं चावलों के अलावा भी अन्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जानी है जिनके लिए उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। दी जाने वाली यह वस्तु राशन कार्ड के अनुसार ही उपलब्ध होगी।
गेहूं एवं चावल के साथ अब पात्र व्यक्तियों के लिए शक्कर, रिफाइंड तेल,मक्का इत्यादि उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार के द्वारा लगभग सभी प्रकार के खाद्यान्न राशन कार्ड योजना में जो दिए गए हैं ताकि लोगों के लिए किसी भी चीज की कमी ना हो सके तथा में इस दस्तावेज के जरिए अपने परिवार की पूर्ति कर सके।
राशन कार्ड में नए नियम
अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए अपने राशन कार्ड के सभी लाभों को प्राप्त करने हेतु बैंक में खाता अनिवार्य रूप से खुलवाना होगा। सरकार के द्वारा नए नियम जारी करवाते हुए हैं बताया गया है कि जिन लोगों का बैंक में खाता नहीं होगा उनके लिए आवास योजना जैसी मुख्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।
बैंक में खाते के साथ उनके पास स्वयं का एक मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए ताकि राशन कार्ड से जुड़ी हर प्रकार की अपडेट उनके पास समय अनुसार पहुंचती रहे। राशन कार्ड की हर सुविधा डिजिटल माध्यम से जोड़ी जा रही है जिसके अंतर्गत लोगों के लिए अपने बैंक खाते के साथ आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि भी आवश्यक होगा।
राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- राशन कार्ड में आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी खाद्यान्न विभाग या पंचायत भवन में जाना होगा।
- इसके बाद कर्मचारियों की सहायता से सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के बाद एवं पत्रताओं को पूरा करने के बाद आवेदन पत्र मांगना होगा।
- आवेदन पत्र भरते हुए पूरी डिटेल देनी होगी तथा जिस प्रकार का राशन कार्ड बनवाना है उसका चयन करना होगा।
- इस प्रकार से अपने आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जोड़ देना होगा।
- आप अपने आवेदन पत्र को एवं दस्तावेजों को केंद्र में जमा करके कुछ दिन इंतजार करना होगा।
- अगर आपका आवेदन सफल किया जाता है तो ही आपका राशन कार्ड आपके लिए उपलब्ध हो पाएगा।