राशन कार्ड वालों के लिए आई बड़ी खबर, इनको नहीं मिलेगा अब फ्री राशन

केंद्रीय सरकार ने राशन कार्ड योजना में कुछ समय पहले बहुत ही बड़ा संशोधन जारी किया है जिसमें राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही बड़ा निर्णय लिया गया है। ऐसे लोग जो राशन कार्ड धारक है उनके लिए इस नए नियम के अनुसार अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है।

राशन कार्ड में केवाईसी प्रक्रिया के दौरान व्यक्तियों के राशन कार्ड का मिलान उनके आधार कार्ड से करवाया जाएगा तथा जो व्यक्ति इस प्रक्रिया में पूरी तरह से पात्र होते हैं केवल उन्हीं के लिए राशन कार्ड योजना का लाभ निरंतर रूप से मिल सकेगा।

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए चेतावनी दिए की उनके लिए निश्चित समय में केवाईसी पूरी करवा लेनी चाहिए अन्यथा जो लोग केवाईसी नहीं करवाते हैं उनका राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा तथा आगे से उन्हें राशन कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाओं से भी वंचित किया जाएगा।

Ration Card News 2024

राशन कार्ड योजना के अंतर्गत यह सूचना देश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारक लोगों के लिए जारी कर दी है तथा सभी के लिए उनकी सुविधा अनुसार केवाईसी हेतु निश्चित समय भी दे दिया है ताकि वे सभी लोग केवाईसी अपडेट करवा कर विभिन्न लाभों के लिए फिर से पात्र हो जाए।

राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट की सुविधा के लिए खाद्यान्न विभागों के द्वारा कार्य प्रक्रिया को शुरू करवाया गया है जिसके चलते सभी राशन कार्ड धारक व्यक्ति अपने निर्धारित खाद्यान्न विभाग में जाकर केवाईसी करवा सकते हैं। यह केवाईसी ऑनलाइन भी करवाई जा सकती है।

राशन कार्ड में केवाईसी है आवश्यक

राशन कार्ड योजना के अंतर्गत खाद्यान्न प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के द्वारा ई केवाईसी का नियम जारी किया गया है यानी इस वर्ष से केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड का लाभ दिया जाए जो इसके लिए पूरी तरह से पात्र है तथा उन्हें इस लाभ की आवश्यकता है।

ईकेवाईसी करवाई जाने पर सरकार का मुख्य उद्देश्य सही लोगों तक राशन कार्ड का लाभ पहुंचाना है इसी के लिए इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को अपनाया गया है। ई केवाईसी करवाने पर राशन कार्ड धारकों का विवरण सरकार के समक्ष पहुंच सकेगा तथा उनकी पात्रता सिद्ध होने पर आगे उनके लिए लाभ मिलता रहेगा।

राशन कार्ड केवाईसी की विशेषताएं

  • राशन कार्ड में केवाईसी के चलते अब देश के जरूरतमंद लोगों के लिए ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी सुविधा मिल सकेंगे।
  • अब राशन कार्ड का प्रयोग गलत लोगों के द्वारा नहीं किया जा सकेगा बल्कि पात्र लोग ही इस योजना में भागीदार हो सकेंगे।
  • राशन कार्ड का लाभ पूरे नियमों के साथ वितरित किया जाएगा क्योंकि इसमें उनका आधार कार्ड जोड़ा जा रहा है।
  • केवाईसी के दौरान राशन कार्ड धारक का पूरा विवरण सरकार के समक्ष स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो सकेगा।

राशन कार्ड केवाईसी की जानकारी

राशन कार्ड में केवाईसी करवाई जाने पर लोगों के राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तो जोड़ा ही जाता है इसके अलावा राशन कार्ड धारक के परिवार के सदस्यों में भी बदलाव किया जाता है ताकि मृतक सदस्यों के नाम हटाए जा सके एवं नए सदस्यों के नाम जोड़े जा सके।

अगर खाद्यान्न विभाग में आपकी केवाईसी अपडेट ओटीपी वेरीफिकेशन की मदद से नहीं हो पा रही है तो आप बायोमेट्रिक प्रक्रिया के चलते भी अपनी केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं। खाद्यान्न विभाग में बिल्कुल ही फ्री में केवाईसी अपडेट किया जाता है।

राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट कैसे करवाए?

  • केवाईसी अपडेट के लिए खाद्यान्न विभाग में जाएं।
  • यहां आपके लिए अपने आधार कार्ड को ले जाना होगा।
  • खाद्यान्न विभाग में कर्मचारियों के द्वारा आपसे आपकी अंगुली के स्कैन लिए जाएंगे।
  • इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान आपकी केवाईसी सफल कर दी जाएगी।
  • आवश्यकता अनुसार आप केवाईसी की रसीद भी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram