Ration Card Online Apply: घर बैठे बनाए नया राशन कार्ड, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

राशन कार्ड योजना से देश के करोड़ों गरीबों की मदद की जा रही है तथा उनके लिए समय पर भोजन मिल पा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की केवल यही एक ऐसी योजना है जिसमें गरीबों के लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं शामिल करवाई गई है। अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वर्तमान समय में इस योजना में कई संशोधन भी किए गए हैं।

पिछले समय में गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों के लिए राशन कार्ड पंचायत के माध्यम से दिया जाता था जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी परंतु अब इस योजना में संशोधन के आधार पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भी जोड़ दिया गया है जिसके तहत आप पात्र परिवार ऑनलाइन भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने से आपके लिए कई सुविधाएं मिल जाएगी जिसके तहत आपके समय की बचत तो होगी तथा आपके लिए अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई हेतु किसी भी व्यक्ति की सहायता की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप इसे खुद के द्वारा पूरा कर सकते हैं।

Ration Card Online Apply

राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर संपन्न हो रही है जिसके तहत आप आसानी से अपनी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ निर्धारित फार्म को भरकर सबमिट कर सकते हैं तथा निश्चित समय के भीतर अपना राशन कार्ड मान्य करवा सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु बहुत ही अच्छी व्यवस्था करवाई गई है जिसके अंतर्गत मोबाइल से भी फॉर्म भरा जा सकता है। जो व्यक्ति स्वयं के द्वारा फॉर्म भरने में असमर्थ है या उनके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है तो भी किसी भी नजदीकी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर यह कार्य पूरा कर सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए पात्रताएं

राशन कार्ड दस्तावेज की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी नियमों के साथ पूरा करवाया जाता है ताकि उनका राशन कार्ड सरकार की नजरों में पात्र हो सके। इसी कारण राशन कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा विशेष पात्रताओं को सुनिश्चित करवाया गया है जिनकी जानकारी आपको आवेदन से पहले प्राप्त कर लेनी चाहिए। राशन कार्ड योजना में जुड़ने के लिए पात्रताएं निम्न है।

  • सबसे पहले तो अभी तक भारतीय होना चाहिए एवं उसकी आयु 18 वर्ष के ऊपर आवश्यक है।
  • निरीक्षण के अनुसार जो व्यक्ति पारिवारिक स्थिति से कमजोर है तथा गरीबी रेखा की श्रेणी में आता है केवल उसी के लिए राशन कार्ड बनवाए जाएंगे।
  • राशन कार्ड योजना में आवेदन के समय परिवार के सभी सदस्यों का विवरण देना आवश्यक होता है तथा परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है।
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरियां राजनीतिक पद पर नहीं होना चाहिए।

राशन कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

इन महत्वपूर्ण पात्रता के साथ आपके लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेजों को भी अपने पास इकट्ठा कर लेना होगा ताकि आपके लिए आवेदन करने में कोई परेशानी ना आए।-

  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार समग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का खाता इत्यादि।

राशन कार्ड में आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें

राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सुलभ तो है परंतु ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करते समय विशेष प्रकार का ध्यान देना होगा क्योंकि अगर आपका आवेदन किसी भी जानकारी के माध्यम से गलत हो जाता है या कोई जानकारी रिक्त रह जाती है तो यह आवेदन रद्द किया जा सकता है तथा फिर से आवेदन करने में आपको कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती है।

इस योजना में सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है। गरीबी रेखा के लिए एपीएल राशन कार्ड उससे नीचे की श्रेणी के लिए बीपीएल और सबसे नीचे की श्रेणियां के लिए अन्नपूर्णा राशन कार्ड दिया जाएगा तथा आप अपनी स्थिति के अनुसार ही राशन कार्ड सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले तो आपके लिए आ सुनिश्चित करना होगा कि आपके राज्य में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लागू करवाया गया है या नहीं। अगर आपके राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू है तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए चरणों की सहायता से आप ऑफिशल पोर्टल खोलकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।-

  • अपनी डिवाइस में राशन कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइट को खोल ले।
  • अगर आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर पहले से पंजीकृत हैं तो आगे बढ़े अन्यथा आपको अपनी सामान्य जानकारी के द्वारा वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना पड़ेगा।
  • एक बार वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हो जाते हैं तो होम पेज में पहुंचने के बाद नए राशन कार्ड के आवेदन की लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इस ऑनलाइन आवेदन पत्र में महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन चरणों की सहायता से भरते जाना होगा।
  • आवेदन पत्र भर जाए तो अब आपके लिए अपने सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करने होंगे तथा इन स्कैन किए हुए दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।।
  • अंतिम चरण के दौरान आपके लिए यह जानकारी सबमिट बटन की सहायता से वेरिफिकेशन हेतु भेजनी होगी।
  • अगर आपका आवेदन वेरीफाई किया जाता है तो आपका राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड करके खाद्यान्न के साथ विभिन्न सुविधाओं का निरंतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Chat on Telegram