इस लिस्ट में नाम है तो मिलेगा पैसा वापस, सहारा इंडिया की नई रिफंड लिस्ट जारी

सहारा इंडिया कंपनी ने लोगों के पैसे रिफंड किए जाने के निर्णय के साथ बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी करवाए जाने का नियम भी शुरू किया गया है यानी जिन निवेशकों के पैसे की किस्त उनके खाते में पहुंचाई जाएगी उनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे।

निवेशक लोगों के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट की सुविधा बहुत ही अच्छी है क्योंकि इसके चलते उन्हें अपने लाभ की स्थिति तो पता चल ही रही है उनके लिए अन्य किस्तें प्राप्त करने की उम्मीद भी बढ़ गई है। सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट कई प्रकार से संशोधित होकर ही जारी की जाती है।

संशोधन के आधार पर जारी की गई लिस्ट में केवल उन्हीं लोगों के नाम जारी किए जाते हैं जिनके आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। सहारा इंडिया कंपनी के तहत जिन लोगों के आवेदन के अधिकतम 45 दिन हो जाते हैं उनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से अपलोड कर दिए जाते हैं।

Sahara India Refund List

बताते चलें कि अब तक सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा कई रिफंड लिस्ट को जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत जिन लोगों के लिए पहली किस्त का लाभ मिला है उनके नाम इन लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इसी के साथ अभी भी बाकी बचे हुए उम्मीदवारों की रिफंड लिस्ट को जारी किया जा रहा है।

सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा साफ तौर पर यह निर्देश जारी किया गया है कि जो व्यक्ति रिफंड लिस्ट के माध्यम से पात्र किए जाते हैं केवल उनके अकाउंट में उनकी राशि को वापस किया जाएगा। नाम की स्थिति ना चेक करने पर निवेशक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इसी चेतावनी के चलते जैसे ही लोग आवेदन कर रहे हैं उसके निश्चित समय अनुसार बेनिफिशियल लिस्ट में नाम भी चेक कर रहे हैं। जिन लोगों ने आवेदन के बावजूद भी अभी तक लिस्ट में नाम नही देखा है उनके लिए यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए।

सहारा इंडिया रिफंड की जानकारी

  • अपना पैसा वापस प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो मांगे गए आवेदन को पूरा करना होगा।
  • खाते में पैसा प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक करवाना आवश्यक होगा।
  • आवेदन के बाद बेनिफिशियरी लिस्ट एवं जारी किया गया स्टेटस जरूर चेक करें।
  • अगर आपने इसकी पहली किस्त प्राप्त कर ली है तो दूसरी किस्त के लिए भी नियमनुसार आवेदन कर देना होगा।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल

सहारा इंडिया कंपनी के आवेदन प्रक्रिया के चलते कई लोगों के बीच यह भी समस्या देखने को मिल रही है कि उन्होंने आवेदन किया है परंतु किसी भी कारण बस उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है जिसके कारण उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल नहीं हो सका है।

ऐसे लोगों के लिए सहारा इंडिया कंपनी ने एक और नई सुविधा दी है जिसके चलते हुए अपने आवेदन को पुनः रि सबमिट कर सकते है। सहारा इंडिया कंपनी में आवेदन रि सबमिट करने के लिए अलग से लिंक एक्टिव करवाया गया है। इस लिंक की सहायता से आवेदन करके वे अपना पैसा रिफंड कर सकते हैं।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के लाभ

  • सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा निवेशकों का पैसा किस्तों में वापस किया जाने वाला है।
  • रिफंड का कार्य शुरू होने से लेकर अभी तक लगभग सभी निवेशको के खाते में पहली किस्त यानी 10000 रुपए भेज दिए गए हैं।
  • कंपनी के द्वारा पहली किस्त के लिए 138 करोड रुपए का बजट पिछले साल जारी किया गया था।
  • सहारा इंडिया कंपनी में रिफंड के लिए दूसरी किस्त के आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।
  • बता दें कि निवेशकों के द्वारा निवेश किया गया पैसा सहारा इंडिया पूरे ब्याज समेत दे रही है।

सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट कैसे चेक करें?

  • सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट को खोलें।
  • ऑफिशल वेबसाइट खुल जाती है तो होम पेज में आए।
  • यहां पर आपके लिए रिफंड लिस्ट वाली लिंक पर क्लिक करते हुए आगे जाना होगा।
  • आगे आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा और अन्य डिटेल पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद आप सर्च या सबमिट के टैब क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram