School Summer Vacation: सभी स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद, यहाँ देखें छुट्टियों की लिस्ट

भारी गर्मी की वजह से इस बार स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां समय से पहले घोषित कर दी गई हैं। दरअसल इस बार गर्मी काफी भीषण पड़ रही है जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
लेकिन अब गर्मी की छुट्टियां घोषित हो गई हैं इसलिए अब छात्रों को तपती हुई गर्मी से राहत मिल जाएगी। इस प्रकार से छात्र गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं स्कूल समर वेकेशन से संबंधित पूरी जानकारी। तो अगर आपको गर्मियों की छुट्टियों से जुड़ी हुई सारी जानकारी विस्तार से चाहिए तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रह सकता है।

School Summer Vacation

इस बार गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कुछ दिन पहले कर दी गई है। अब सारे छात्र अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। अपनी रुचि और सुविधा के अनुसार बच्चे अब घर पर या फिर बाहर जाकर मस्ती कर सकते हैं।

दरअसल हमारे देश में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है जिसके कारण सभी छात्र बेसब्री से समर वेकेशन की प्रतीक्षा करते हैं। बता दें कि ज्यादातर बच्चे गर्मियों के दौरान ही घूमने फिरने के लिए जाते हैं। कोई अपनी नानी नाना के घर जाता है कोई दादी दादा के या फिर कोई किसी रिश्तेदार के घर जाता है। तो वहीं कुछ बच्चे घूमने फिरने की प्लानिंग बनाते हैं।

हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि हर व्यक्ति अपनी रुचि और अपने बजट के हिसाब से ही गर्मियों की छुट्टियों में कुछ योजनाएं बनाता है ताकि वह और उसका परिवार छुट्टियों का भरपूर आनंद ले पाए।

सरकार ने की 45 दिन की गर्मियों की छुट्टियां

जैसा कि हमने आपको बताया कि गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 45 दिन तक की समर वेकेशन रहने वाली हैं। बताते चलें कि गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां इसलिए की जाती है ताकि वे गर्मी से बच सकें और साथ ही अपने घर पर रहकर कुछ दिन मजे कर सकें।

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों की यदि बात की जाए तो 17 मई 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक समर वेकेशन रहने वाली हैं। सभी विद्यार्थियों को 1 जुलाई से स्कूल में उपस्थित होना होगा। यहां आपको यह भी बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान प्रदेश का कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा और सभी विद्यार्थी और शिक्षकों को अवकाश दिया जाएगा।

प्रदेश में बढ़ रहा है गर्मी का खतरा

इस बार गर्मियों की छुट्टियां कुछ दिन पहले इसलिए की गई है क्योंकि प्रदेश में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसकी वजह से बच्चों और बड़ों सभी लोगों को लू लगने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। इन सब बातों को देखते हुए ही सरकार ने समय से पहले समर वेकेशन का ऐलान कर दिया था।

वास्तव में सरकार चाहती है कि सभी छात्र और शिक्षक गर्मी से खुद को बचा के रखें। यही सबसे बड़ी वजह है कि इस बार पहले ही गर्मी की छुट्टियां कर दी गई हैं। तो अब जब गर्मियों की छुट्टियां हो गई है तो सभी शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के चेहरे पर भी काफी ज्यादा खुशी नजर आ रही है क्योंकि अब सभी गर्मी से राहत पा सकेंगे। इसके अलावा लगभग 45 दिन तक के लिए विद्यार्थी झुलसती हुई गर्मी से बच सकेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram