SSC GD Physical Test Date: इस दिन से शुरू होगा एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट, यहाँ देखें पूरी जानकारी

एसएससी जीडी परीक्षा के परिणाम को जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीदवारों को एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट की प्रतीक्षा है। जानकारी के लिए बताते चलें कि जो विद्यार्थी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित एसएससी जीडी एग्जाम में पास हो जाते हैं इन्हें फिर अगले चरण में जाना पड़ता है।

अब जब कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है तो फिजिकल टेस्ट की डेट के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा। इसलिए जो विद्यार्थी इसमें पास हो गए हैं इन्हें चाहिए कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखें ताकि शारीरिक परीक्षण में वे सफल हो पाएं।

यदि आपने भी एसएससी जीडी परीक्षा को पास कर लिया है तो आपको भी एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट का जरूर इंतजार होगा। तो यदि ऐसा है तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पाने हेतु आपको हमारा आज का यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी तिथि को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन फिजिकल टेस्ट आयोजित करवाएगा।

SSC GD Physical Test Date

आयोग द्वारा 10 जुलाई 2024 को एसएससी जीडी एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि परिणाम को संबंधित विभाग की वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड किया गया है। बताते चलें कि एसएससी जीडी परीक्षा को 351176 परीक्षार्थियों ने क्रैक किया है। ऐसे में जितने भी सफल उम्मीदवार हैं इन्हें अब अगले चरण यानी कि शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट 2024

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट के बारे में सभी अभ्यर्थी राह देख रहे हैं। बताते चलें कि इस परीक्षा में जिन छात्रों ने सफलता हासिल कर ली है इन्हें अब फिजिकल टेस्ट की तिथि की घोषणा होने का इंतजार है। बताते चलें कि फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थियों को दो चरण पास करने होते हैं। ‌

पहले चरण के अंतर्गत शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण यानी पीईटी में भाग लेना होता है। इसी तरह से दूसरे चरण के तहत शारीरिक मानक परीक्षक यानी पीएसटी में उम्मीदवारों को शामिल होना पड़ता है। इस प्रकार से इन दोनों चरणों में जो अभ्यर्थी सफल हो जाते हैं इन्हें फिर अर्ध सैनिक बलों में नौकरी करने का अवसर मिलता है।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट की जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग ने अभी 10 जुलाई को एसएससी जीडी परिणाम जारी कर दिए हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि रिजल्ट के साथ-साथ आयोग के द्वारा फाइनल आंसर की और साथ में कट ऑफ मार्क्स भी घोषित किए गए हैं। इस प्रकार से जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए हैं इन्हें अब फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

बताते चलें कि अभी तक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि कौन सी डेट को फिजिकल टेस्ट लिया जाने वाला है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि शारीरिक परीक्षण की डेट के बारे में आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा करने वाला है। यदि हम कुछ सूत्रों की मानें तो आने वाले अगस्त के महीने में फिजिकल टेस्ट को आयोजित करवाया जा सकता है।

लेकिन इस बारे में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जब आधिकारिक तौर पर घोषणा जारी करेगा तो तभी वास्तविक एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट डेट के बारे में जानकारी हो पाएगी। इसलिए अगर आपने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है तो आप अब शारीरिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी अच्छे से करने में लग जाएं।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के बाद क्या होगा 2024

जैसा कि हमने आपको बताया कि एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जब आयोग फिजिकल टेस्ट की तिथि के बारे में बता देगा तो इसके पश्चात उम्मीदवारों को इसमें शामिल होना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षण के अंतर्गत जो उम्मीदवार पास होंगे केवल इन्हें ही एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस प्रकार से केंद्रीय सशस्त्र बलों में योग्य उम्मीदवारों को नौकरी करने का अवसर मिलेगा। सफल अभ्यर्थियों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एआर और एसएसएफ में काम करने के लिए चयन किया जाएगा।

एसएससी जीडी शारीरिक मानक परीक्षण

बताते चलें कि एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत दो चरण आयोजित करवाए जाएंगे। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। इस प्रकार से अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन के अलावा छाती का माप भी लिया जाएगा। बताते चलें कि यह माप महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

यहां आपको बताते चलें कि सामान्य और ओबीसी श्रेणी से संबंध रखने वाले पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ठीक इसी तरह से महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी ऊंचाई होना जरूरी है। ऐसे वर्ग जो आरक्षित वर्ग से संबंध रखते हैं इन्हें लंबाई में कुछ छूट भी दी गई है। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीना 80/5 सेंटीमीटर तक फूलना आवश्यक है।

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षण

शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंतर्गत पुरुषों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होता है। जबकि महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट के अंदर 1.6 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ता है। ‌बतातें चलें कि सभी अभ्यर्थियों को अपने निश्चित समय के अंदर ही अपनी दौड़ को पूरा करना होगा। अगर कोई अभ्यार्थी ऐसा नहीं कर पता है तो ऐसे में फिर इसे असफल घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment