आ गई एसएससी स्टोनोग्राफर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जल्दी फॉर्म भर दो

एससी विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एसएससी की भर्तियों का हमेशा ही इंतजार रहता है ताकि उन्हें अपने प्रदर्शन के आधार पर सरकारी पदों पर सेवा देने का मौका मिल सके। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी में स्टेनोग्राफर की भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी सामने आई है।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जुलाई के महीने में यानी 26 जुलाई 2024 को एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन कई अभ्यर्थियों के लिए एसएससी विभाग में कार्यरत होने के लिए एक उम्मीद की किरण है।

SSC Stenographer Bharti

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही मुख्य है क्योंकि इस वर्ष ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के अंतर्गत 2006 पदों का विवरण दिया गया है यानी इन्ही रिक्त पदों पर उम्मीदवारों के लिए सिलेक्ट किया जाने वाला है। इन पदों से संबंधित विस्तारित विवरण नोटिफिकेशन में जाकर अध्ययन कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अभी से रिक्त पदों के लिए विशेष रूप से तैयारी शुरू कर देनी होगी क्योंकि जारी किए गए इन पदों पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ही सेलेक्ट करवाया जाएगा।

स्टेनोग्राफर भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 26 जुलाई 2024 से 17 अगस्त 2024 तक के लिए संचालित किया गया है तथा इस तिथि में ही सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपने आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से ऑनलाइन जमा कर देने होंगे।

स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आयु सीमा

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के अंतर्गत जारी करवाए गए ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है यानी जो उम्मीदवार जिस भी ग्रेड के अंतर्गत स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन करता है उसे उसके हिसाब से ही आयुसीमा में पात्र होना होगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की रखी गई है इसके अलावा जो उम्मीदवार ग्रेड डी के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 27 वर्ष तक ही आयु सीमा को सीमित किया गया है।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है बल्कि वह अपनी बेसिक कक्षाओं के आधार पर ही इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी बोर्ड के द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा 12वी को पास किया है उनके लिए आवेदन हेतु अनुमति दी गई है।

एसएससी एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में कक्षा 12वीं को पास किए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार अपने प्रदर्शन के आधार पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ शैक्षिक योग्यता के सबूत के रूप में मुख्य दस्तावेजो की आवश्यकता भी होगी।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में आवेदन शुल्क

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के चलते केवल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है इसके अलावा जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से आते हैं उनके लिए आवेदन निशुल्क ही सबमिट करने का अवसर दिया गया है।

अगर आप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी है तथा एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के अंतर्गत आवेदन सबमिट करने जा रहे हैं तो आपके लिए ऑनलाइन माध्यम से ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके बाद ही आपका आवेदन पूर्ण रूप से वेबसाइट पर वेरीफाई किया जाएगा।

स्टेनोग्राफर भर्ती हेतु परीक्षा की जनकारी

एसएससी स्टेनोग्राफर की पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा को आयोजित किया जाएगा इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा जिसमें उन्हें 200 अंकों का प्रश्न पत्र हल करना होगा। परीक्षा के दौरान नकारात्मक अंकन का प्रयोग भी किया जाएगा। बता दे की भर्ती हेतु प्रयोजना अक्टूबर से नवंबर तक आयोजित की जा सकती है।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में स्थान सुनिश्चित करने हेतु आवेदन करने के लिए एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आ रहे हैं तो सबसे पहले तो अपनी महत्वपूर्ण जानकारी की सहायता से पंजीकरण को पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके लिए आईडी में पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा उसकी सहायता से एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचाने हेतु लॉगिन करें।
  • लॉगिन करें और अप्लाई नौ के विकल्प पर करते हुए एसएससी स्टेनोग्राफर के एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंच जाए।
  • आपके लिए उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म में पूरी डिटेल को स्टेप बाय स्टेप दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद मांगे जाने वाले शैक्षिक संबंधी सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • अगर आप सामान्य श्रेणी से है तो नेट बैंकिंग के द्वारा ₹100 की आवेदनशुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदनशुल्क भुगतान हो जाने के बाद सबमिट करें और अपने सफल आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल ले।

Leave a Comment

Join Telegram