सुकन्या समृद्धि योजना देश की गरीब बेटियों की हित में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जिसमें उनके अभिभावक अपनी इनकम के अनुसार बचत कर सकते हैं तथा इस बचत का पूरा हिस्सा उनके भविष्य के कार्यों में व्यय कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में बचत का मकसद केवल बेटियों की शादी एवं उनकी शिक्षा होती है।
ऐसे अभिभावक जिनके घर में अधिकतम दो बेटियां हैं तथा वे सोच रहे हैं कि उनके भविष्य के विवाह इत्यादि संबंधी कार्यों के लिए एक अच्छी बचत की जाए तो उनके लिए सबसे अच्छा मार्ग सुकन्या समृद्धि योजना का ही है क्योंकि इस योजना में बचत से ना तो आपका पैसा अनावश्यक जाता है ऊपर से आपको बचत करने पर ब्याज भी मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में लोगों के लिए बचत हेतु आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक इस योजना का लाभ ले सके। सुकन्या समृद्धि योजना देश के सभी क्षेत्रों में फैलाई गई है।
Contents
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा करवाई गई है तथा इस योजना की पूरी कार्य प्रक्रिया जैसे खाता खोलने तथा खातों का आय व्यय सुरक्षित करना भारतीय डाक विभागों के अंतर्गत किया जा रहा है। जी हां खाता खुलवाने वाले इच्छुक अभिभावक डाक विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
सरकार ने इस योजना में सभी स्थिति के लोगों के लिए सुविधा दी है जिसके अंतर्गत जो व्यक्ति जितना कमाता है उसके अनुसार ही इस खाते में मासिक या वार्षिक रूप से जमा कर सकता है। बताते चलें कि इस योजना के खातों में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपए है तथा अधिकतम जमा राशि 105000 तक की है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से आवश्यक काम ही होनी चाहिए।
- अभिभावक के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी मूलभूत नागरिकता भारत की ही है क्योंकि यह योजना केवल राष्ट्रीय स्तरीय योजना है।
- इस योजना में एक परिवार की केवल दो बेटियों के खाते ही खोले जा सकते हैं।
- इस योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावक तथा बेटी के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
जिन उम्मीदवारो ने सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी का बचत खाता खुलवाया है तथा निरंतर रूप से उसे बचत खाते में राशि जमा कर रहे हैं उनके लिए बतादे की सुकन्या समृद्धि योजना में जमा किया जाने वाला पैसा बेटी के 21 वर्ष पूरे हो जाने पर ही मिल पाता है ताकि इन पैसों का उपयोग सही जगह हो सके।
इसके अलावा अगर अभिभावक बेटी के शैक्षिक कार्य इत्यादि के लिए निर्धारित वर्ष से पहले ही पैसे को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें विशेष प्रक्रिया का पालन करना होता है इसके बाद ही उनका पैसा आधे रूप में निकल पाता है। अन्य आकस्मिक परिस्थितियों के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा निकालने हेतु नियम लागू किए गए हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खोलें?
- खाता खोलने के लिए डाक विभाग में जाए एवं वहां से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करें।
- रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त हो जाता है तो उसमें दिए गए सभी प्रकार के निर्देशो को पढ़ना होगा तथा उसी के अनुरूप पूरी जानकारी भरनी होगी।
- ध्यान रहे आवेदन भरने का पूरा कार्य नीली स्याही के द्वारा ही होना चाहिए।
- आवेदन पत्र भर जाने के बाद जो दस्तावेज आवश्यक होंगे उसकी फोटोकॉपिया करवानी होगी तथा आवेदन पत्र के साथ जोड़नी होगी।
- अब अपने आवेदन पत्र को विभाग के काउंटर पर जमा कर देना होगा।
- आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा आवेदक वेरीफाई हो जाने पर आपसे पहले जमा राशि का भुगतान करवाया जाएगा।
- पूरी प्रक्रिया हो जाने पर अंत में आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना की एक पासबुक भी दी जाएगी जिससे आगे का लेनदेन सुचारू हो सके।