हमारे देश में बेटियों के भविष्य को लेकर अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं और उन्ही योजनाओं में से एक योजना सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना का लाभ गरीब श्रेणी की नागरिक भी प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना बेटियों की भविष्य को उज्जवल बनाती है। अगर आपके घर में भी कोई बेटी है तो आप भी इस योजना के माध्यम से लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही लाभ दिया जा सकता है। आप सभी को हम बता दें कि इस योजना के तहत अभिभावकों के द्वारा बेटी की नाम पर बचत खाता खुलवाया जाता है एवं उस खाते में समय-समय पर अभिभावकों को न्यूनतम प्रीमियम राशि का या अधिकतम प्रीमियम राशि का निवेश करना होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवा सकते हैं।
सर्वप्रथम तो आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आपको सभी लाभ प्राप्त हो सकेगा जब आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होगी क्योंकि 10 वर्ष से कम आयु की बेटियो के नाम पर ही योजना से संबंधित बचत खाता को खुलवा सकते हैं। आपको बचत खाता खुलवाने की पहली योजना की जुड़ी सभी जानकारी को जानना जरूरी है जिसे आप लेख को ध्यान से पढ़कर जान सकते हैं।
Contents
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना वह योजना है जिसके माध्यम से गरीब नागरिक भी अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं क्योंकि इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता 1 वर्ष में केवल ₹250 की न्यूनतम प्रीमियम राशि का भुगतान करके भी बचत खाते में पैसे कोई इकट्ठा कर सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम प्रीमियम राशि 250 होने के कारण इस राशि का प्रबंध कोई भी माता पिता आसानी से कर सकेगे।
इसके अलावा हम आपको यह भी बताते चलें कि यदि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर है तो आप अपनी बेटी के नाम पर बचत खाते में अधिकतम 150000 रुपए तक की प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते हैं हालांकि आपको प्रीमियम राशि का भुगतान निर्धारित समय अंतराल पर लगातार करना होगा। आपको बचत खाते में कितने समय/ वर्षो तक निवेश करना उसकी जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है तो आप उसे अच्छे से जान लें।
सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी
जो अभिभावक जानना चाहते हैं कि आकर उन्हें इस योजना में कितने समय तक प्रीमियम राशि का भुगतान करते रहना है तो आपको बता दें कि जब आपकी बेटी के नाम पर पड़त खाता खोल दिया जाएगा तो आप उसमें 15 वर्षों तक लगातार समय-समय पर प्रीमियम राशि देनी होगी यदि आप समय पर प्रीमियम राशि भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उसके बदले में आपको अगली बार अतिरिक्त राशि का भी भुगतान करना पड़ेगा इसके अतिरिक्त आपके द्वारा निवेश की गई राशि बेटी की परिपक्वता आयु पूर्ण होने पर अर्थात 21 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
हम आपको नीचे ऐसी जानकारी बता रहे हैं यदि आप उस जानकारी से संबंध रखते हैं तो ही आपकी बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवाया जा सकेगा :-
- बचत खाता खुलवाने हेतु आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से अधिक न हो।
- एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही बचत खाता खुलवाने के लिए पात्र माना जाएगा।
- जो भी अभिभावक योजना से जुड़े हुए दिशा एवं निर्देशों का पालन करेंगे उन्हें पत्र माना जाएगा।
- आप सभी को निर्धारित समय सीमा के भीतर निरंतर प्रीमियम राशि भुगतान करनी पड़ेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
अगर हम इस योजना के अंतर्गत लाभ की बात करें तो इसका सबसे मुख्य लाभ तो यह है कि इस योजना के माध्यम से लाभार्थी बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो जाता है अर्थात उन्हें भविष्य की शिक्षा के प्रति खर्च की चिंता नहीं करनी होती है और अन्य उपयोगी कार्य में भी इस राशि का सदुपयोग कर सकते है एवं इस योजना में आपके निवेश की गई राशि के साथ-साथ ब्याज भी किसी अन्य योजना के तुलना में अधिक प्राप्त होता है। चूंकि यह योजना सरकारी योजना है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी बेटी की माता-पिता को फ्रॉड जैसी घटनाओं की भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो बचत खाता खुलवाने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज़ की जरूरत नहीं पड़ेगी परंतु हम आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी बता रहे हैं जो आपको आवेदन में उपयोग होने वाले हैं तो हम आपको बता दें कि आपके पास में एक चालू मोबाइल नंबर,बेटी का जन्म प्रमाण पत्र,अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि ।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खुलवाएं?
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाएं और बैंक में जाकर आपको इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- आवेदन फार्म प्राप्त कर लेने के बाद में आप आवेदन को अच्छी से पढ़ लेना है ताकि आपको यह पता लग जाए कि आपसे आवेदन फार्म में कितनी आवश्यक जानकारी मांगी गई है और फिर आपको मांगी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद में हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज फोटो को चिपका देना है एवं फिर उसके बाद में आपको अपने सभी उपयोगी दस्तावेजों को भी आवेदन फार्म के साथ में अटैच कर देना है।
- अब आपको आवेदन फार्म की एक बार पुनः जांच करके उसे बैंक के अंदर जमा कर देना है एवं आवेदन फार्म जमा करने के साथ-साथ आपको निर्धारित प्रीमियम राशि को भी देना होगा।
- इसके बाद में जब आपका आवेदन फार्म जमा हो जाएगा तो उसके बाद में बैंक अधिकारी आपकी आवेदन की जांच करेंगे एवं सब कुछ सही होने की स्थिति में आपको आवेदन की रसीद दे दी जाएगी एवं बेटी के नाम का बचत खाता खोल दिया जाएगा।
- अब आप इस बचत खाते में निर्धारित समय-समय पर प्रीमियम राशि का भुगतान करके निवेश कर सकते हैं और पैसे इकट्ठे कर सकते हैं।
1000.500 का महिना