भारत देश के अधिकांश राज्यों में छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश राज्य भी शामिल है जिसमें सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी सुविधा से जोड़ने के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना के जरिए ऐसे विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप दिया जाने वाला है जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है परंतु बेसिक क्षेत्र में प्रतिभाशाली हैं तथा अपनी बोर्ड की कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। सरकार के द्वारा बिल्कुल ही निशुल्क यह सुविधा हर प्रतिभाशाली मेघावी छात्र-छात्रा तक पहुंच जाने वाली है।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 के अंतर्गत मुख्य रूप से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए सिलेक्ट किया जाना है। जिन विद्यार्थियों ने 2024 के जारी किए गए रिजल्ट में टॉप किया है उन सभी के लिए लैपटॉप देने हेतु प्रथक किया गया है। अब कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी तकनीकी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।
Contents
UP Free Laptop Yojana 2024
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि राज्य के लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के लिए तक लैपटॉप दिए जाने हैं जिन में छात्र एवं छात्राएं दोनों शामिल होंगी। इस घोषणा की सूचना प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के मन में एक नई उमंग है तथा विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी बहुत खुश है।
लैपटॉप प्राप्त हो जाने पर भी अपनी शैक्षिक स्थिति को तकनीकी सुविधा के साथ जोड़ सकेंगे तथा जिस भी गतिविधि में उन्हें समस्या आती है वह अपने लैपटॉप की सहायता से विभिन्न उत्कृष्ट क्लासों के माध्यम से अध्ययन भी कर सकते हैं। सरकार के द्वारा उच्च कंपनियों के लैपटॉप छात्र-छात्राओं के लिए वितरण किए जाएंगे।
लैपटॉप के लिए जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन चालू
बता दे की सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनके लिए लैपटॉप हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। सरकार के द्वारा लैपटॉप वितरण करवा जाने के लिए रजिस्ट्रेशन चालू करवाए जा चुके है। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन जरूर करने क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थियों के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा ऐसी योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑफिशियल लिंक तो एक्टिवेट करवा दी गई है ताकि सभी अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सके। जिन लोगों के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी नहीं है उनके लिए अपने शिक्षा केंद्र से इसका महत्वपूर्ण विवरण प्राप्त कर लेना चाहिए।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु पात्रता
जैसा कि मैंने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में केवल कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही लैपटॉप दिया जाना है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने लाभार्थी स्थिति के अनुरूप अंक प्राप्त किए हैं केवल वही विद्यार्थी सेलेक्ट किए जाएंगे। विद्यार्थी लैपटॉप वितरण योजना में रजिस्ट्रेशन से पहले आवश्यक अंको की जानकारी भी प्राप्त कर ले।
बता दे कि विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप बतादे 75% या उससे अधिक अंकों पर ही करवाया जाना है। इसके अलावा इस योजना में आरक्षण के तौर पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कम अंक भी निर्धारित किए जा सकते हैं। आरक्षित तौर पर एससी ,एसटी एवं अन्य अनुसूचित जनजाति के लिए कम अंकों पर लाभ मिलने वाला है।
जिला स्तरीय कैंपों के द्वारा लैपटॉप वितरण
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दिए जा रहे हैं उन सभी के लिए लैपटॉप वितरण हेतु सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा की गई है। लैपटॉप वितरण के लिए जिला स्तरीय कैंप आयोजित करवाए जाने हैं जिनमें सभी आवेदक विद्यार्थियों के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
मेघावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप तो दिया ही जाएगा साथ में उनके लिए सरकार के द्वारा इस योजना के लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र भी सोपा जाएगा। यह प्रमाण पत्र आपके लिए यह साबित करेगा कि आपने अच्छे अंकों के आधार पर कक्षा में सफलता प्राप्त की है जो आपको कहीं भी काम में आ सकता है।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले तो महत्वपूर्ण वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंच जाए तो होम पेज ओपन कर ले जिसमें आपको कई प्रकार की लिंक दिखाई देगी।
- इन महत्वपूर्ण लिंक में से आपको लैपटॉप योजना की रजिस्ट्रेशन की लिंक का चयन करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें एवं अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंचे जिसमें सीधे ही आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा।
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म में शैक्षिक स्थिति एवं विद्यालय सभी प्रकार की जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा।
- अब आपके लिए मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
- अब बिना देर किए अपनी जानकारी को सबमिट की बटन की सहायता से आगे पहुंचा देना होगा।
- इस प्रकार से आपका लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन पूरा किया जाएगा।