मशहूर बैटल रॉयल गेम गरीना फ्री फायर मैक्स जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपना कायल कर लिया है।
गरिने फ्री फायर गेम जिसने पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल करी है, और इस गेम के अंदर विभिन्न ऑफर देखने को मिलते हैं।
जो भी गेमर्स फ्री फायर खेलते है उनको रिडीम कोड के बारे में जानकारी होगी की कोड के माध्यम से हम डायमंड हासिल कर सकते हैं।
इस गेम के अंदर हर त्योहारों और पर्व के अवसर पर कई सारे इवेंट्स आते हैं जिनमे बंडल्स एवं गन स्किन्स आदि प्राप्त होती हैं।
आने वाले सभी इवेंट्स में सबसे लोकप्रिय है गरीना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जिसके माध्यम से आप गेम के अंदर काफी कुछ खरीद सकते हैं।
रिडीम कोड की मदद से आप गेम के अंदर जोरदार गन स्किन्स कपडे के साथ साथ इमोट भी खरीद सकते हैं।
फ्री फायर द्वारा दिया गया रिडीम कोड 24 घंटों तक ही वैलिड रहता है एवं इसे सिर्फ 500 लोग ही रिडीम कर सकते हैं।
रिडीम कोड आप गरीना फ्री फायर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं एवं उसके बाद रिडीम कर सकते हैं।