IPL New Schedule 2024: आईपीएल का नया शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ से चेक करें

लगभग एक सप्ताह पहले आईपीएल सीजन 17 की शुरुआत हुई थी। बता दे अभी तक इस टूर्नामेंट के कुल मिलाकर 8 मैच पूरे हो चुके है। हर बार की तरह इस वर्ष का आईपीएल टूर्नामेंट भी लगभग 2 महीने तक चलेगा। आईपीएल मैच के शेड्यूल के मुताबिक 26 मार्च के दिन फाइनल मैच का आयोजन होगा, जिसके बाद आईपीएल का समापन होगा।

आज के समय में आईपीएल में करोड़ों लोग रुचि रखते है, तो यदि आप भी आईपीएल टूर्नामेंट देखना पसंद करते हो तो यहां पर हम आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। बता दे यहां पर आईपीएल के सीजन 17 का सेड्यूल लेकर आए है। यानी शुरू से लेकर आईपीएल के समापन तक कब व किन किन टीम के बीच में मैच आयोजित होगा। ऐसे में आप सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

IPL New Schedule 2024

पिछले 17 सालो से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने आईओवाला आईपीएल टूर्नामेंट मैच का शेडुल आयोजक के द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है। अतः इसके मुताबिक लगभग 74 आईपीएल के मैच आयोजित लिए जायेंगे। यह मैच 10 टीमों के बीच होगा। जिसमे से विजेता टीम को लगभग 20 करोड़ रूपए तथा विजेता ट्रॉफी मिलती है, जिसे पाना प्रत्येक टीम का सपना होता है।

चुकी जो भी 10 टीम्स आईपीएल के मैदान में शामिल हो रही है उन्हे संबंधित राज्य के नाम से संबोधित किया गया है। तो ऐसे में यदि कोई भी टीम फाइनल मैच जीत जाती है तो उस राज्य का नाम रोशन हो जाता है। जैसे कि आपको पता है कि आईपीएल टर्नामेंट 2024 के आयोजन की अवधि 22 मार्च से 26 तक रखी गई है। सम्पूर्ण शेड्यूल की जानकारी आपको इस लेख में जानने को मिलेगी।

पहले दिन दर्शकों की संख्या

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आईपीएल के 17वे सीजन का आगाज हो चुका है, जो कि करोड़ों लोगों की पसंद है। आपको बता दे कि इस वर्ष का आईपीएल टूर्नामेंट का पेज मार्च 22 मार्च के दिन आयोजित हुआ था। अतः आईपीएल के पहला मैच में चेन्नई सुपर किंग तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य मुकाबला हुआ था।

आपको बता दे कि आईपीएल के इस पहले ही मैच में करीब 16.8 करोड़ दर्शक लाइव थे। जो कि अब तक का सबसे ज्यादा व्यू काउंट था। यानी इस वर्ष के आईपीएल टूर्नामेंट के पहले मार्च में दर्शको के मामले में एक नया रिकॉर्ड बन गया था। वही इसके अलावा 8वे मैच में मुंबई इंडियन के खिलाफ सनराइजेस हैदराबाद ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया।

फाइनल विजेता के लिए उपहार

हर साल आईपीएल के फाइनल तक पहुंचकर विजेता बनने वाली टीम को उपहार के रूप में कुछ रकम प्रदान की जाती है। बता दे यह विजेता राशि हर साल अलग अलग दी जाती है, और हर बार इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाती है। आपको बता कि इस वर्ष के आईपीएल टूर्नामेंट मैच में दी जाने वाली विजेता राशि की घोषणा नही की गई है।

लेकिन सूत्री की जानकारी के मुताबिक ऐसी संभावना बन रही है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष विजेता टीम को ज्यादा राशि दी जाएगी। सामान्य तौर पर मुताबिक फाइनल विजेता को कुल 30 करोड़ रूपए उपहार स्वरूप प्दी जाती है। वही 10 करोड़ रूपए उप विजेता टीम हासिल करती है।

पिछले वर्ष की विजेता राशि की बात करे तो 7 करोड़ रूपए मुंबई इंडियंस को, लखनऊ जायट्स को 6.5 करोड़ रूपए, राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई थी। वही ऑरेंज तथा पर्पल कैप विजेताओं को 15 लाख रूपए दिए गए थे।

आईपीएल 2024 का सम्पूर्ण शेड्यूल

आईपीएल मार्च देश तथा दुनिया के करोड़ों लोगों की पसंद है, जिसका आने की प्रतीक्षा दर्शको द्वारा हर साल की जाती है। यदि आपने अभी तक आईपीएल के इस वर्ष के टूर्नामेंट मैच का सम्पूर्ण शेड्यूल नही देखा है तो नीचे इसका सम्पूर्ण सेड्यूल प्रस्तुत किया गया है, इस वर्ष का आईपीएल मैच की 22 मार्च से 26 मई 2024 तक की है।

IPL New Schedule

प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च 2024 से हो चुका है। यहां पर आईपीएल में रुचि रखने वाले दर्शको के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। इसके साथ ही यदि आपने इस मैच का शेड्यूल नही देखा है, तो इस लेख में 22 मार्च से ,26 मई तक का सम्पूर्ण आईपीएल मैच का सेड्यूल प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Comment