देश के ऐसे कई युवाओं का सपना होता है कि वह देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात होकर सेवा में अपना योगदान दे सके तथा इसी क्षेत्र में अपने भविष्य को एक नई पहचान दे सके। इसी क्रम में सैनिक विभाग के द्वारा आइटीबीपी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
आईटीबीपी भर्ती यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तर पर युवाओं के लिए तैनात करवाया जाता है तथा उसी हिसाब से उनके लिए वेतनमान उपलब्ध करवाया जाता है। हाल ही में जारी करवाए गए आइटीबीपी नोटिफिकेशन में 58 पदों पर योग्य कर्मचारियों को चयनित किया जाना है।
नोटिफिकेशन के अंतर्गत जारी किए गए यह पद मुख्य रूप से असिस्टेंट कमांडेंट के लिए है तथा जो उम्मीदवार इस मुख्य पद के लिए योग्यता को पूरा करते हैं वे सभी आईटीबीपी भर्ती के लिए अपना आवेदन सफल कर सकते है।
Contents
ITBP Vacancy
आइटीबीपी भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से ही जारी करवाया गया था। नोटिफिकेशन जारी करवाए जाने के पश्चात से ही आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करवाया जा रहा है।
आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए इस आर्टिकल भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाने वाली है तथा ध्यानपूर्वक अंत तक लेख को पढ़े।
इस तिथि तक होंगे भर्ती के आवेदन
आइटीबीपी भर्ती के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तथा अभी तक किसी भी कारण बस आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को केवल 14 मई 2024 तक ही ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।
सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्थिति के पहले पहले अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन सबमिट करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा ऑनलाइन आवेदन की लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके पश्चात आपके आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे तथा आपको भर्ती से वंचित भी किया जा सकता है।
आइटीबीपी भर्ती के लिए आयु सीमा
आवेदन कर रहे हैं उम्मीदवार के लिए आयु सीमा पर भी ध्यान देना आवश्यक होगा क्योंकि अगर आप निश्चित करवाई गई आयु सीमा के अनुसार पात्र हैं तो ही आपको इस भर्ती के लिए लिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष या उसके ऊपर की रखी गई है।
जो उम्मीदवार अपनी सभी पात्रताओं के साथ 20 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके हैं वह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। भर्ती में अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो 25 वर्ष तक उम्मीदवारों की आयु सीमित होना आवश्यक है। महिलाओं के लिए एवं आरक्षण श्रेणी के लिए आयु सीमा में छूट की दी जाएगी।
उम्मीदवारो के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता
आईटीबीपी यह भर्ती मुख्य रूप से असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए जारी करवाई जा रही है जिसके अंतर्गत सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यताएं पूरी करनी आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के रूप में सभी उम्मीदवारों के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।
आइटीबीपी भर्ती की चयन प्रक्रिया
आइटीबीपी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के लिए मुख्य नियम एवं निर्दशो के आधार पर आयोजित करवाई जाने वाली है क्योंकि इसमें उम्मीदवार की सभी प्रतिक्रिया पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।चयनप्रक्रिया तीन चरणों में सफल करवाई जाएगी।
चयन प्रक्रिया के पहले चरण में सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा करवाई जानी है। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता हेतु टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस में उम्मीदवार की ऊंचाई लंबाई दौड़ इत्यादि का मापन किया जाएगा।
अंतिम चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए इन सब चयन प्रक्रिया के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है तथा पूरी प्रक्रिया में अच्छे अंकों को प्राप्त करना भी आवश्यक है इसके बाद ही उनके लिए पद नियुक्त किया जाएगा।
आइटीबीपी भर्ती में आवेदन कैसे करें?
- आइटीबीपी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आइटीबीपी न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक कर दें।
- लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर इसका एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध किया जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार की महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- अब मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- लागू किए गए अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें एवं सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- भविष्य के संदर्भ हेतु आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।