NEET UG Exam Date: नीट यूजी की परीक्षा तिथि घोषित! यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकरी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए के द्वारा 2024 में अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करवाया गया था जिसके लिए अभ्यर्थियों ने 9 फरवरी से 16 मार्च तक रजिस्ट्रेशन सफल किए हैं तथा परीक्षा के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाया है। नीट यूजी की परीक्षा 2024 में बड़े स्तर पर करवाई जाने वाली है जो देश के सभी राज्यों के शिक्षित अभ्यर्थियों के लिए मुख्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने हेतु काफी महत्वपूर्ण है।

एनटीए के द्वारा नीट यूजी के एग्जाम को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है जिसके अंतर्गत नीट की परीक्षा जारी करवा जाने हेतु निश्चित तिथि घोषित करवा दी गई है। नीट यूजी 2024 की परीक्षा को विशेष प्रक्रिया के दौरान 5 में 2024 को आयोजित करवाना तय किया गया है। नीट यूजी एक्जाम 2024 ऑफलाइन मोड में करवाया जाएगा जिसके तहत सभी विद्यार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नीट के एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

एनटीए आवेदन, प्रवेश पत्र, परीक्षा, उत्तर कुंजी, परिणाम और काउंसलिंग सहित कई आयोजनों के लिए एनईईटी यूजी तिथियां निर्धारित करता है। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उनके लिए हमारे द्वारा इस लेख में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी एवं निश्चित दिनांक इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं।

NEET UG Exam Date

नीट यूजी की सभी विद्यार्थी जो गवर्नमेंट की तरफ से अच्छे पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं तथा सरकारी डिग्री हासिल करना चाहते हैं बे सभी नीट यूजी की आवेदन प्रक्रिया पूरे करवाए जाने के बाद परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे जो अब समाप्त हो गया है। सभी विद्यार्थियों के लिए नीट परीक्षा में एक माह का समय शेष है जिसके तहत परीक्षार्थियों के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिए ताकि वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सके।

एनडीए के द्वारा नीट यूजी की परीक्षा के साथ-साथ परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है। नीत यूजी एक्जाम 2024 देश के मुख्य परीक्षा केंद्र पर आयोजित करवाए जाएंगे जिसके पश्चात जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के परीक्षा परिणाम को 14 जून 2024 के मध्य जारी करवाया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के लिए जारी की गई तिथियां के हिसाब से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

नीट यूजी के लिए परीक्षा पैटर्न

नीट यूजी की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन माध्यम से सफल करवाई जानी है। । नीट परीक्षा की अवधि तीन घंटे 20 मिनट होगी जहां उम्मीदवारों को दिए गए नीट 2024 पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से प्रश्न पत्र 200 अंकों का तैयार करवाया जाएगा जिसके तहत सभी विद्यार्थियों के लिए 180 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

आधिकारिक नीट अंकन योजना 2024 के अनुसार सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा जो खंड ए और बी होंगे। खंड ए में 35 प्रश्न होंगे, जबकि खंड बी में 15 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी के इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवारों को 10 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।

नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की निश्चित तिथि के साथ-साथ नीट यूजी एक्जाम एडमिट कार्ड 2024 की जानकारी प्राप्त करना भी आवश्यक रूप से अनिवार्य है क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। नीट यूजी की परीक्षा में एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्य है तथा सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मोड़ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

नीट यूजी एडमिट कार्ड परीक्षा जारी करवाई जाने से एक सप्ताह पूर्व ही जारी करवाया जा सकता है इसके पश्चात सभी विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन क्रमांक के साथ NTA के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। नीट यूजी एडमिट कार्ड सभी परीक्षार्थियों के लिए पहचान के रूप में कार्य करेगा तथा एडमिट कार्ड में निम्न प्रकार की आवश्यक जानकारी दर्शाई जाएगी।

NEET UG Passing Marks

नीट यूजी की परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वे परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं तो उनके लिए शिक्षा प्राप्त करने हेतु मुख्य पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के लिए नीट की परीक्षा में निर्धारित करवाए गए अंकों के तहत सफालनात्मक अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे जिसके आधार पर ही विद्यार्थी नीट यूजी परीक्षा 2024 के अंतर्गत चयनित किए जाएंगे।

परीक्षार्थियों के लिए नीट यूजी का प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों का तैयार किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए नकारात्मक अंकन के साथ परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करना होगा। विद्यार्थियों के लिए निर्धारित 720 अंकों में से न्यूनतम 400 से अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की सफलता तय की जाएगी। अनारक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 50 सीसी एवं आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 40-30 अंक तक प्राप्त करना आवश्यक होंगे।

How to download NEET UG Admit Card 2024

  • नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट मैं आपको नीट यूजी एक्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड की लिंक उपलब्ध करवाई जाएगी उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको प्रदर्शित पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • आपके सामने विद्यार्थी की परीक्षा का एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • प्रदर्शित एडमिट कार्ड में डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • आपका नीट यूजी एक्जाम एडमिट कार्ड आसानी पूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

Leave a Comment