Vidyut Vibhag Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए निकली सीधी भर्ती, यहाँ से फॉर्म भरें

बिजली विभाग में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 2610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी गई है। विद्युत विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे 10वी पास अभ्यर्थियों अलग-अलग पदों के लिए 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी योग्यता के आधार पर अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

ऐसे में विद्युत विभाग भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी को भर्ती का नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ना चाहिए फिर उसके बाद अपनी एलिजिबिलिटी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सीट आरक्षित की गई है इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति में विशेष छूट दी गई है तो चलिए जानते हैं बिजली विभाग भर्ती 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज एवं आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधी जानकारी विस्तार से।

Vidyut Vibhag Vacancy 2024

स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत विभाग द्वारा अलग-अलग रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस भर्ती के अंतर्गत जेईई तकनीशियन स्टोर कीपर स्टोर सहायक क्लर्क इत्यादि कई सारी अन्य रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती का नोटिफिकेशन अधिकारिक तौर पर स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा जारी की गई है। इस भर्ती में सभी राज्यों के अभ्यर्थी अलग-अलग पद के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर आवेदन कर पाएंगे।

इससे पहले भी कई सारे विभाग में रिक्त पद के आधार पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार प्रयासरत हैं इस बात को ध्यान में रखकर ही बिजली विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

Vidyut Vibhag Vacancy 2024 Overview

विभाग का नामस्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड
लेख का नामबिजली / विद्युत विभाग भर्ती
पद2610 रिक्तियां
केटेगरीसरकारी नौकरी
वर्ष2024
आवेदन तिथि1 से 30 अप्रैल 2024 तक
आवेदन प्रकारऑनलाइन
नौकरी का स्थानबिहार राज्य
Official Websitehttps://www.bsphcl.co.in/

विद्युत विभाग भर्ती में 2610 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आनलाईन आवेदन करके भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थी अलग-अलग पद के लिए आवेदन करके भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

विद्युत विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा

बिजली विभाग भर्ती के अंतर्गत कम से कम 18 वर्ष व अधिक से अधिक 37 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का उम्र सीमा का गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट राज्य सरकार के नियम के आधार पर विशेष छूट दी जाएगी।

विद्युत विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

विद्युत विभाग भर्ती के लिए 10वी बोर्ड उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य पदों के लिए गेजुएशन डिग्री धारक या आईटीआई डिग्री धारक अभ्यर्थी अलग-अलग पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

विद्युत विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

विद्युत विभाग भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में अति पिछड़ा वर्ग एवं अन्य सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रूपए का आवेदन शुल्क एवं अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा तभी उनका आवेदन बिजली विभाग भर्ती 2024 के अंतर्गत स्वीकृत किया जाएगा। आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से जमा करवाना होगा।

विद्युत विभाग भर्ती की चयन प्रक्रिया

विद्युत विभाग भर्ती में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभाग की ओर से उम्मीदवारों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा जिसके बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। दस्तावेज वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षण के बाद उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट विभाग की ओर से जारी की जाएगी जिस आधार पर उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग पद के लिए किया जाएगा।

How to Apply for Vidyut Vibhag Vacancy 2024

विद्युत विभाग भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करके पढ़ ले उसके बाद अधिकारिक वेबसाइट से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन पंजीयन करने के लिए आवेदक के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र आरक्षण प्रमाण पत्र आधार कार्ड एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट कंप्यूटर सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज होना जरूरी है उसके बाद आनलाईन आवेदन करके अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी को विशेष ध्यान देना होगा ताकि उनसे कोई गलती ना हो। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी को आवेदन फीस ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी विद्युत विभाग में नौकरी की इच्छा रखते हैं वो 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन आनलाईन कर सकते हैं।

Vidyut Vibhag Vacancy 2024 – FAQs

विद्युत विभाग भर्ती 2024 में रिक्त पदों की संख्या कितनी है?

विद्युत विभाग भर्ती 2024 में तकनीशियन ग्रेड-3, स्टोर असिस्टेंट, जीटीओ, आदि रिक्त पदों की संख्या 2610 निर्धारित है।

विद्युत विभाग भर्ती 2024 में कब तक आवेदन कर सकते हैं?

विद्युत विभाग भर्ती 2024 के लिए 30 अप्रैल से पूर्व आवेदन करें तथा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

5 thoughts on “Vidyut Vibhag Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए निकली सीधी भर्ती, यहाँ से फॉर्म भरें”

Leave a Comment